सीवर ओवरफ्लो की समस्या से अब नरक की जिंदगी बन चुकी है।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-46 में पिछले कई दिनों से पॉकेट नंबर 1110 के आस-पास रहने वाले लोग सीवर ओवरफ्लो की समस्या से काफी परेशान है। सीवर का पानी सड़कों पर फैलने के कारण बदबू से लोग परेशान है। वहीं बीमारी फैलने का डर बना हुआ है। सेक्टर-46 आरडब्ल्यूए प्रधान राज बैंसला ने बताया कि पिछले काफी दिनों से सेक्टर के लोग ओवरफ्लों की समस्या से परेशान है। संबंधित अधिकारी को कई बार फोन कर लिया । लेकिन वह कभी कर्मचारियों की कमी तोे कभी सीवर साफ करने की मशीन की कमी का हवाला दे देते है। परेशान होकर सेक्टर के लोग नगर निगम के भी कई चक्कर काट चुके है । लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। स्वच्छ फरीदाबाद का नारा देने वाली नगर निगम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।सीवर ओवरफ्लो की समस्या से अब नरक की जिंदगी बन चुकी है। अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पॉकेट नंबर 1110 की लाइन में रहने वाले वरुण कुमार ने बताया कि सीवर का पानी सड़क पर काफी दिनों से फैला हुआ है।अब तो सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सीवर लाइनें जगह-जगह से ओवरफ्लो हो रही हैं। कूड़े का ढेर लोगों के घरों के सामने लगा है पर उसे उठाने के लिए निगम के कर्मचारी आते ही नहीं हैं। वहीं शीला देवी ने बताया कि यहां की मुख्य सीवर लाइन से पानी का निकासी काफी दिनों से बंद है। इस वजह से सीवर का गंदा पानी सड़क पर भरा है। अब तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नगर निगम में हम सब प्रधान राज बैंसला के साथ गए भी थे और सुपर सकर मशीन से सीवर की सफाई की मांग की गई थी । इसके लिए लिखित में शिकायत भी दर्ज की गई। इसके बाद भी सीवर लाइन की सफाई नहीं हुई ।