जिला तैराकी संघ के बैनर तले शुरू हुई दो दिवसीय स्विमिंग चैंपियनशिप ।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-46 स्थित आयशर स्कूल में शनिवार से शुरू हुई दो दिवसीय स्विमिंग चैंपियनशिप में लड़कों की 400 मीटर तैराकी में सुमेध ने बाजी मारी। वह आयशर स्कूल के छात्र हैं। एपीजे स्कूल के केशव गिरधर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि अरावली इंटरनैशनल स्कूल के शिवांश को तीसरा स्थान मिला। चैंपियनशिप में 25 स्कूलों के 290 बच्चे भाग ले रहे हैं।लड़कियों की 50 मीटर बटरफ्लाई में आयशर स्कूल की अंजलि फर्स्ट, मानव रचना इंटरनैशनल स्कूल की स्नेह गुप्ता सेकंड और आयशर स्कूल की लक्षिता थर्ड स्थान पर रहीं। लड़कियों के 50 मीटर बटरफ्लाई के एक अन्य मुकाबले में सेक्टर-14 के डीएवी स्कूल की अंशुल सांगवान और दिव्यांश सतीजा ने बाजी मारी। लड़कों के वर्ग में 50 मीटर बटरफ्लाई में हितेश खन्ना और बैक स्ट्रोक में अंकित प्रथम आए। विमिन बैक स्ट्रोक में अंजलि सांगवान आगे रहीं। लड़कियों के 100 मीटर बैक स्ट्रोक में भारती पहले स्थान पर रहीं। बॉयज 100 मीटर बैक स्ट्रोक में राहुल सबसे आगे रहे। 100 मीटर फ्री स्टाइल में मोहित मलिक विजेता बने।इससे पहले इनकम टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर डॉ. आदित्य भारद्वाज ने चैंपियनशिप की शुरुआत कराई। इस मौके पर विश्व हिंदु परिषद हरियाणा के अध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला तैराकी संघ के संगठन सचिव पराग गुप्ता, जिला तैराकी असोसिएशन के मनमोहन गुप्ता व महासचिव ए.के. पंडित मौजूद रहे