आईएमएसएमइऑफ़ इंडिया के बैनर तले जीएसटी पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
जीएसटी विशेषज्ञों ने उद्योगपतियों को समझाए रिटर्न फाइलिंग – जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद बहुत सारे लघु उद्योग अकाउंट बिलिंग, एचएसएन कोड, परचेस ऑर्डर डिस्पेच आदि संबंधी विषयों पर कई प्रकार की चुनौतियां महसूस कर रहे हैं ,इन सभी सवालों और मुश्किलों के बारे में जानकारी देने के लिए आय एम एमएसएमई ऑफ इंडिया ने आज जीएसटी सॉल्यूशंस डे आयोजित किया। सेक्टर-11 स्थित आइएसएमईओफ़इंडिया के आफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा लघु उद्यमियों ने भाग लिया। लघु उद्यमियों के साथ उनके लेखाधिकारी भी आए हुए थे। यहां पर चार्टर्ड अकाउंटेंट आरके खंडेलवाल और रजत मंगला ने सभी उद्योगपतियों के सवालों और संदेहों को दूर किया।आरके खंडेलवाल ने आर 3D फार्म के जरिए जीएसटी रिटर्न भरने के तरीके को स्टेप बाई स्टेप समझाया।रजत मंगला ने निश्चित तारीख पर रिटर्न फाइल करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में रिवर्स चार्जिस, इंटरस्टेट सप्लाई, ईवे बिल्स और निर्यात संबंधी विषयों पर प्रकाश डाला।सेमिनार में शामिल हुए भागीदारों ने चर्चा सत्र में अपनी अपनी मुश्किलों और संदेहों को लेकर कई सवाल किए। जिनको प्रयोगात्मक ढंग से समझाया गया। 3 घंटे के इस सत्र में विशेषज्ञ और उद्यमियों के बीच जानकारी और सवाल-जवाब का बेहतरीन तालमेल देखने को मिला।आय एम एमएसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन राजीव चावला नए दोनों विशेषज्ञ द्वारा दिए गए टिप्स पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी का आभार जताया।