एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंगोत्सव का आयोजन किया।
एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ अस्पताल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पतंगोत्सव का आयोजन किया। इसमे लोगों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। एशियन अस्पताल के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. एनके पांडे और डॉ.बी.एस.फौगाट चेयरमैन (एडिशनल प्लांट प्रोटेक्शन एडवाइजर) सी.जी.ई.डब्ल्यू.सी.सी. ने तिरंगा गुब्बारे हवा में उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्रीमति पद्मा पांडे, डॉ. पी.एस.आहुजा, व अस्पताल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।एशियन अस्पताल द्वारा आयोजित इस पतंगोत्सव में 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। जहां एक ओर पतंग उड़ाने का उत्साह लोगों में नजर आया वहीं दूसरी ओर उनके परिजनों ने भी खासा उत्साह दिखाया। आसमान में उड़ती पतंगों का नज़ारा लोगों को खूब भा रहा था। पतंगबाजें ने जोश-खरोश से पतंग उड़ाई। एशियन अस्पताल की ओर से पतंगबाजों को पतंग, मांजा, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट दी गई। कार्यक्रम के अंत में ड्रॉ निकाला गया जिसमें दस लोगों को उपहार प्रदान किए गए। इनमें विकास, ललित, आशीष, राहुल, उन्नति, देवांश, सीलिंग, लालसिंह आदि ने उपहार लिए .