आतंकवादियों के खात्मे के लिए हमें देश के सैनिकों के मनोबल को बढ़ाना है । बहन चन्द्रावती।
CITYMIRRORS-NEWS- श्रमिक शिक्षा समिति(रजि) द्वारा संचालित पंडित अमरनाथ हाई स्कूल नीलम बाटा रोड़ में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि बहन चन्द्रावती पूर्व राज्यपाल पांडिचेरी,विशिष्ट अतिथि आर.एन धूरा रिटार्यड मेजर,होशियार सिंह रिटार्यड अस्टिेंट सेक्रेटरी स्कूल एजूकेशन बोर्ड भिवानी,आर.एस गांधी,जगबीर तेवतियां समाजसेवी इसके अलावा किशनचन्द्र भाटिया सरंक्षक,महासचिव सुन्दर लाल बंसवाल उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीप भाटिया कार्यकारी उपाध्यक्ष खेल विभाग हरियाणा सरकार। इस मौके पर बहन चन्द्रावती ने कहा कि आज देश आंतकवाद की समस्या से जूझ रहा है। आतंकवादियों के खात्मे के लिए हमें देश के सैनिकों के मनोबल को बढ़ाना है और मिलकर एकजुट होकर रहना है। उन्होनें बच्चों के परिजनों से आह्रवान किया कि हमें इन बच्चों में देशप्रेम कृटकृट कर भरना है और एकता की ऐसी मिसाल पेश करनी है जिससे की कोई दुश्मन हमारे देश की तरफ आंख उठाकर भी ना देख सके। बहन चन्द्रावती ने स्कूल मैनेजमेंट द्वारा किए जा रहे कार्यो की खुले मन से सराहना की और कहा कि आप सभी बच्चों को पढ़ाकर देश की तरक्की में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इस अवसर पर आर.एस गांधी ने कहा कि इस स्कूल के गरीब बच्चों के लिए वे हमेशा तैयार है। उन्होनें कहा कि जल्दी ही वे स्कूल के निर्माण कार्य और विकास में अपना पूरा सहयोग देगें। इस मौके पर सुन्दर लाल बंसवाल ने कहा कि आज हमें प्रण करना है कि हमें महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलना है और अपनी नीति और नीयत साफ रखनी है और देश के विकास के पहिये को आगे बढ़ाने में अपना पूरा योगदान देना है। इस अवसर पर श्रमिक शिक्षा समिति के चेयरमेन वीके मखीजा,प्रधान प्रवीन आर्य,महासचिव सुन्दर लाल बंसवाल,रमेश सिंह,सह-कोषाध्यक्ष दिनेश बंसवाल,संरक्षक डी.सी गुप्ता,आर.एस गांधी,सत्यदेव कौशिक,सदस्य रसीद अहमद,राजन सिंह,ओमप्रकाश,रमेश सिंह बन्ता सिंह,लक्ष्मीचंद,श्रीमति निर्मल कोली व रोहताश इत्यादि लोग उपस्थित थे।