उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया बेटियों के लिए रोजगार मेले का उद्घाटन
CITYMIRRORS-NEWS- बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना ही सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण है और मुझे विश्वास है कि हरियाणा की बेटियां ही न्यू इंडिया की सफलता का आधार बनेंगी। ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में 2 दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। इस मेले में 18 कंपनियां शिरकत कर रही हैं जिनमें एम एस शाही एक्सपोर्ट,वमानी ओवरसीज,डिलाइट ग्रैंड होटल,अमेजन,यूरेका फोर्ब्स,पीआईएसएल इंडिया,मोहिंद्रा प्रोडक्ट्स जैसी कंपनियां बड़े स्तर पर भर्तियां करेंगी। मुख्य रूप से इस रोजगार मेले में मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग,रिटेल,कस्टमर सर्विस,एचआर,स्टेनोग्राफर,कम्