CITYMIRRORS-NEWS- मुस्लिम समाज में तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित किये जाने पर आज मुस्लिम समाज के लोगों ने इसका स्वागत किया है। वहीं इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देव सिंह गुंसाई सहित सुरेन्द्र रावत, योगेश बुढाकोटि सहित अन्य पदाधिकारियों ने मुंह मीठा करवाकर उन्हें मुबारकबाद दी। गुंसाई ने तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट द्वारा असंवैधानिक घोषित किये जाने को लेकर कहा कि यह महिलाओ के मानवाधिकारों की जीत है जिसका हम स्वागत करते हुए। इस मौके पर मुस्लिम समाज के रेहान, रफीक, सद्दाक, शाहीद हुसैन आदि उपस्थित थे। इस मौके पर देव सिंह गुंसाई ने मुस्लिम समाज के लोगों का मुंह मीठा कराकर बधाई दी। और कहा कि यह एक अच्छा निर्णय है जिसका हम स्वागत करते है। उन्होंने कहा कि तीन तलाक से मुस्लिम समाज की महिलाओं पर काफी संकट बना रहता था उन्हे इस बात का भय सदा बना रहता था कि कब उनके पति उनको तलाक कह दे परंतु सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की मान मर्यादा को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसका हम स्वागत करते है और उन्हे पूरी उम्मीद है कि इस निर्णय का जहां मुस्लिम समाज स्वागत करता है वही सभी को सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक निर्णय का खुलकर स्वागत करना एवं समर्थन करना चाहिए। इस मौके पर सुरेन्द्र रावत, योगेश बुढाकोटि ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का निर्णय एक ऐतिहासिक निर्णय तो है ही साथ ही साथ कई के परिवारो को तोडऩे से बचाने वाला निर्णय भी है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओ के परिवारो को ध्यान में रखते हुए इस तरह का निर्णय लिया गया है जिसका पूरा देश स्वागत करता है।