बाबा राम रहीम: पैट्रोल-डीजल की खुली बिक्री पर रोक
CITYMIRRORS-NEWS-जिलाधीश समीरपाल सरो ने आगामी 25 अगस्त 2017 को डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह के केस में सीबीआई कोर्ट पंचकुला से निर्णय आने पर जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ रखने तथा आम जान माल की सरुक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पैट्रोल-डीजल आदि की खुली बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं।सरो द्वारा यह आदेश इस आशंका के मद्दे नजर दिया गया है कि कुछ खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक़ कुछ लोग घरों में पैट्रोल-डीजल इकठ्ठा कर रहे हैं। जिसका 25 अगस्त के बाद कुछ भी दुरूपयोग हो सकता है।सरो द्वारा यह आदेश दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा-144 के तहत उन्हें प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।आदेशों के अनुसार जिले में स्थित कोई भी पैट्रोल पम्प मालिक किसी भी आमजन को खुली बोतल, ड्रम, प्लास्टिक कैनी आदि में पैट्रोलन्डीजल न देने के अलावा किसी ट्रैक्टर एवं ट्राली मालिक को 5 लीटर से ज्यादा पैट्रोल-डीजल नहीं दे सकेगा। यह प्रतिबंध 22 अगस्त 2017 से लागू हो कर सामान्य स्थिति बहाल होने अथवा उससे पूर्व वापिस लेने तक मान्य रहेगा।आदेशों की अवहेलना करते हुए दोषी पाये जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा-188 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।जिलाधीश समीरपाल सरो ने आगामी 25 अगस्त, 2017 को सीबीआई कोर्ट पंचकुला की ओर से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के मामले में फैसला सुनाए जाने की सम्भावना को मद्देनजर रखते हुए जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ व नियंत्रण में रखने के उद्देश्य से जिले के 24 सक्षम एवं वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्रवार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्ति करने के आदेश जारी किए हैं।आदेशों में कहा गया है कि इस सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी की ओर से जिलाधीशा सरो को अवगत करवाया गया कि उपरोक्त सम्भावित परिस्थितियों के अनुसार जिले में कानून एवं व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न न हो। इसलिए उक्त प्रकार की व्यवस्था की जाये। इस पर संज्ञान लेते हुए नियुक्त किए गए डयूटी मैजिस्ट्रेट 25 अगस्त से सामान्य स्थिति बहाल होेने तक अपने सम्बन्धित पुलिस अधिकारी सहित अपने क्षेत्र में विशेष रूप से निगरानी रखेंगे।जिलाधीश के आदेशानुसार लगाए गए डयूटी मैजिस्ट्रेटों में बीएस राणा, सुशील शर्मा, यशवंत सिंह, प्रदीप कुमार, बिरेन्द्र सिंह, हरीश शर्मा, मोहन लाल, नेपाल सिंह चैहान, अनिल डबास, नरेश कुमार, राजीव शर्मा, पूजा शर्मा, अश्वनी गौड, विजय सिंह ढाका, एम.एल. गर्ग, प्रवीन चैधरी, देवेन्द्र बेनीवाल, संजय सब्बरवाल, अरविंद कुमार, आनन्द स्वरूप, राजेन्द्र हुड्डा, रमन शर्मा, विजय चैधरी तथा पी.के.एम.के. दास शामिल हैं। इसके अतिरिक्त फरीदाबाद, बल्लबगढ़ तथा बड़खल के एसडीएम अपने-अपने उपमण्डल में इस उद्देश्य से ओवर आल इंचार्ज बनाए गए हैं।