डीसी मॉडल सीनियर सकेंडरी स्कूल में 3 सितंबर को किड्स कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन।
CITYMIRRORS-NEWS-सेक्टर-9 डीसी मॉडल सीनियर सकेंडरी स्कूल में रविवार 3 सितंबर को किड्स कार्निवाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 3 साल से लेकर 6 साल तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिएरजिस्ट्रेशन फीस 50 रु रखी गई है। वहीं किड्स कार्निवाल का समय 8-30 से लेकर 12 बजे तक रखा गया है। ज्यादा जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने बताया कि बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पवन गुप्ता ने बताया कि कार्निवाल में फैंसी डांस कॉपिटिशन थीम – कार्टून ,कैरेक्टर्स और नेचर्स वहीं ग्रुप डांस कॉंपिटिशन ऑफ प्ले स्कूल थीम – एनी बालीवुड सॉंग वहीं स्कूल की और से मियुजिकल चेयर्स इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। वहीं लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। और हमने सभी प्रतिभागियों के लिए कोई न कोई गिफ्ट रखा है। ताकिं बच्चों को आगे भी इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलता रहे। डायरेक्टर पवन गुप्ता ने बताया कि बच्चों को आगे करने के लिए इस तरह की एक्टिविटीज का होना बहुत ज्यादा जरूरी है। और आज के बच्चें काफी एक्टिव है। अगर समय रहते नन्हें मुन्नों को सही प्लेटफॉर्म और सही स्टेज मिलेगा तो आने वाले समय में यही बच्चें पढ़ाई के साथ साथ अन्य फील्ड में अपने स्कूल, पैरेंट्स और देश का नाम रोशन करेंगे।