रोटरी फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष बने गौतम चौधरी
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी बनाए गए है। सचिव की जिम्मेदारी रमेश झंवर को सौंपी गई है। दिल्ली मथुरा रोड स्थित मिलन वाटिका में आयोजित स्थापना समारोह(इंस्टोलेशन सेरेमनी) में इसकी घोषणा की गई। समारोह में कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी विजय गुप्ता को सौंपी गई। योगेश अग्रवाल, सतीश गुप्ता, हरीश मित्तल, पवन गुप्ता, वी एस चौधरी, विनोद गर्ग, वी के गुप्ता, अनुभव महेश्वरी, संदीप मित्तल, सुनील गर्ग क्लब के सदस्यों को नई जिम्मेवारी सौंपी गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में डीजी रोटेरियन रवि चौधरी उपस्थित थे। उन्होंने सदस्यों से क्लब को मजबूत और क्रियाशील बनाने पर बल दिया। डीजी चौधरी ने कहा कि जीवन में समय प्रबंधन का विशेष महत्व है। इसे ध्यान में रखकर कार्यों को गति देने की आवश्यकता है। अध्यक्ष गौतम चौधरी ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि क्लब वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, सरकारी स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं को ई-लर्निंग आदि पर फोकस करेगा। रक्तदान सहित अन्य गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेगा। शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए नियमित रूप से फिजियोथैरेपी आदि पर विशेष बल दिया गया। अन्य सामाजिक गतिविधियों में क्लब की अहम भागीदारी होगी। इस अवसर पर अरुण बजाज, आईपीडीजी डॉक्टर एन सुब्रमण्यन, डीजीई रोटेरियन विनय भाटिया, डीजीएन सुरेश भसीन और धीरज भूटानी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।