भारी बारिश के बीच विकास चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ कस्सी-फावड़ा लेकर जगह-जगह खोली नालियां
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुवार को हुई भारी बारिश में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के स्मार्टनेंस की कलई खोलकर रख दी। बारिश से पूरा फरीदाबाद चारों ओर जलमग्र नजर आया। सडक़ों पर कई-कई फुट गहरा पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदेश के पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल के गृह विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद के सभी पॉश सेक्टर भी आज नगर निगम की सफाई व्यवस्था की ओर मुुंह चिढ़ाते नजर आए। सेक्टर-9, 10, 11, 12, 15, 16 आदि इलाकों में इतना बुरा हाल हो गया कि लोग घरों में कैद होकर रह गए क्योंकि घरों के बाहर कई-कई फुट पानी जमा हो गया, जिसके चलते आज अनेक लोग सेक्टर-9 स्थित इंदिरा गांधी शताब्दी कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी के कार्यालय पर पहुंचे और वास्तुस्थिति से अवगत करवाया, जिसके उपरांत विकास चौधरी ने समर्थकों के साथ भरी बारिश में ही इलाके में निकल पड़े।उन्होंने कहीं पर जलभराव के चलते सडक़ों पर बंद पड़ी गाडिय़ों को धक्का लगाया तो कहीं सडक़ों पर मोटरसाइकिल व स्कूटी सवारों को स्वयं अपने हाथों से निकलवाया। इसके अलावा विकास चौधरी ने सेक्टर-9-10 के कई इलाकों में कस्सी-फांवडा लेकर जाम पड़ी नालियों को साफ किया तो कहीं सीवर लाईन के ढक्कनों को खोलकर उनमें बरसात पानी को खाली करवाने का काम किया, जिससे स्थानीय लोगों को खासी राहत मिली। इस मौके पर कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने कहा कि एक ओर तो भाजपा के बड़े नेता फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बताकर यहां सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य करवाने का दावा करते है, लेकिन आज थोड़ी सी बारिश ने ही इनके इन सभी दावों की कलई खोल दी है। मात्र थोड़ी सी ही बारिश में पूरा फरीदाबाद पूरी तरह से जलमग्र हो गया है। हालात इतने खराब है कि सडक़ों व गलियों में कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया है और लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। यह हालात इसलिए खराब हुए है कि शासन में बैठे लोग बरसात से पूर्व कागजों में सफाई के दावे तो करते रहे लेकिन असल में धरातल पर कोई काम नहीं किया और किसी भी नाले-नालियों की सफाई तक नहीं की गई। सफाई न होने से कूडे-कर्कट व पॉलीथिन आदि गंद नें पूरी तरह से नालियों को पाट दिया, जिससे पानी नालियों न जाकर सडक़ों पर जमा हो गया। उन्होंने कहा कि सडकों पर भरे पानी के चलते आज किसी की मोटरसाइकिल तो किसी की साईकिल सडक़ों पर गिर पड़ी, जिससे अनेकों दुर्घटनाएं हुई। उन्होंने भाजपा को जुमले व झूठों की पार्टी करार देते हुए कहा कि अब उनके जुमले लोगों की समझ में आ गए है और खाली लच्छेदार बातों से काम नहीं चलेगा बल्कि जमीनी स्तर पर भी कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आज की बारिश में होना यह चाहिए था कि भाजपा के मंत्री व जिला प्रशासन के अधिकारी स्वयं सडक़ों पर आकर लोगों को राहत देने का काम करते लेकिन यह लोग सत्ता के नशे में चूर हो केवल भाषणबाजी तक सीमित रह गए है। कांग्रेसी नेता विकास चौधरी ने कहा कि आज जनता की समस्याओं को जड़मूल से समझकर उन्हें उठाना ही उनका मुख्य कार्य है और कांग्रेस ने हमेशा संकट के समय जमीनी स्तर पर आकर आम आदमी के साथ खड़े होकर आवाज उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब चुप बैठने वाली नहीं है तथा सरकार की नाकामियों के खिलाफ सडक़ों पर आकर जनांदोलन चलाया जाएगा। इस मौके पर राजू धारीवाल, ब्रहमप्रकाश गोयल, अमन पंजाबी, योगेश शर्मा, सुनील यादव, सुखविन्द्र जैलदार, नित्ता पहलवान, आशीष सिंह, इंद्रीश खान, सोनू मलिक, रोहताश शर्मा आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।