तिलपत के लोकेश शर्मा का सिल्वर मैडल जीतने पर फरीदाबाद में हुआ भव्य स्वागत
CITYMIRRORS-NEWS-हरियाणा सरकार की खेल नीति से लाभ उठाकर आज प्रदेश व जिला के खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे है यह उदगार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी उमेश भाटी ने न्यूजीलैंड मेंNABBA WFF PAN PACIFIC INTERNATIONAL PRO AM प्रतियोगिता में तिलपत गांव के लोकेश शर्मा का आज जोरदार स्वागत किया। लोकेश शर्मा ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र व फरीदाबाद का नाम रोशन किया।इस अवसर पर उमेश भाटी ने कहा कि प्रदेश की खेल नीति का ही प्रतिफल है कि आज प्रदेश व विभिन्न जिलो के युवा खेलो में नाम कमा रहे है। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर सभी जगह एक जैसी नीतियों व योजनाओं का लाभ खिलाडियो को दिया जा रहा है जिससे लाभ उठाकर खिलाडी अपना भविष्य संवार रहे है एवं फरीदाबाद सहित हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि लोकेश द्वारा मैडल जीतने पर आज पूरा ही तिलपत गांव गर्व महसूस कर रहा है और हम अन्य युवाओं से भी लोकेश से प्रेरणा लेने की अपील करते है ताकि वह भी इस तरह का कार्य करके प्रदेश सहित जिले का नाम रोशन करे। इस मौके पर लोकेश शर्मा का उमेश भाटी ने साथियो के साथ फूलो की माला एवं पगडी पहना कर स्वागत किया।