डीएलएफ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने नदी अभियान भारत का कल्याण बचाओं कार्यक्रम के तहत रैली निकाली।
CITYMIRRORS-NEWS-डीएलएफ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने नदी अभियान भारत का कल्याण बचाओं कार्यक्रम के तहत सुबह-8 बजे से लेकर 11बजे तक रैली निकाली ।यह रैली एनएचपीसी चौक से लेकर हुंडाई शोरुम तक निकाली गई । इसमें शामिल लोगों ने हाथों में स्लोगन और पोस्टर लेकर लोगों को जागरुक किया । वहीं नदियों के करीब एक किलोमीटर तक पौधोरोपण करने के फायदों के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर डीएलएफ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने बताया कि इशा फाउंडेशन की और से प्रोमिला तलवार के साथ मिलकर हमने लोगों को हेंडबिल बांटे है। वहीं लोगों को 8000980009 पर मिस्ड कॉल करने के प्रेरित किया। जेपी मल्होत्रा ने बताया कि सुबह के समय यहां आस पास इंडस्ट्रीज में काम करने वाले लोगों की काफी भीड़ रहती है। इसलिए हमने यह जगह चुनकर लोगों को जागरुक किया है। जहां लोगों को नदी के आस पास पेड़ लगाने के बारे में जानकारी दी । वहीं लोगों को मिस्ड कॉल करने के लिए बताया । इस अभियान में विशेष रुप से डीएलएफ इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा ने सतगुरु व ईश फाउंडेशन रोटरी क्लब मिड टाउन और आस्था का धन्यवाद किया।