15 दिन के अंदर जमा करे हाउस टैक्स वरना रहे तैयार ।
CITYMIRRORS-NEWS-जिला उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे समीर पाल सरो ने उन शहरवासियों से अपना बकाया हाउस टैक्स(गृहकर) 15 दिन के अंदर जमा करवाने का आग्रह किया है। ऐसा न करने पर उन्होंने संपत्तियों की कुर्की करने की चेतावनी भी दी है।शुक्रवार को जिला उपायुक्त समीरपाल सरो ने नगर निगम के संयुक्तायुक्त एवं क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों के साथ बैठक में इस आशय के निर्देश जारी किए। उपायुक्त के पास नगर निगम के आयुक्त का भी पदभार है। उपायुक्त ने राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए संपत्ति कर की रिकवरी की समीक्षा की और सभी क्षेत्रीय एवं कराधान विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि अधिकाधिक करदाताओं से संपत्ति कर की वसूली के प्रयास तेज किए जाएं और जो करदाता निगम में अपना बकाया संपत्ति कर जमा नहीं करवाता तो उनकी प्रॉपर्टी सील की जाए।बैठक में नगराधीश सतबीर मान, निगम के संयुक्तायुक्त मुकेश सोलंकी, अमरदीप जैन, मुख्य अभियंता डीआर भास्कर, जेडटीओ हेड क्र्वाटर धनराज ¨सह, क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारी सुनीता, प्रेमप्रकाश, अनिल रखेजा मौजूद थे।