ऐसे कार्यों के बाद ही पब्लिक कहेंगी कि पुलिस हो तो ऐसी ।डा. हनीफ कुरैशी
CITYMIRRORS-NEWS- पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी ने आज निरीक्षक हेमन्त कुमार व उनकी टीम ए.एस.आई. भागीरथ, सिपाही चाॅदराम, सिपाही सहदेव, होमगार्ड मौनू, उमंग, रोहित व राहुल द्वारा अपनी डयूटी के अलावा जमीनी स्तर पर जन सेवा के लिए सहरानीय कार्य करने पर उन्हे चाय पर आमंत्रित कर प्रशंषा पत्र व नकद ईनाम देकर सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई किया। और पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए डॉ हनीफ कुरैशी ने कहा कि ऐसे कार्यों के बाद ही पब्लिक कहेंगी कि पुलिस हो तो ऐसी । आपकों बताते चलें कि कल दिनांक 02.9.17 को प्याली चैक से हार्डवेयर चौक की तरफ सडक पर बने गड्ढों जिनमें बरसात का पानी भरने की वजह से यातयात रूका हुआ था और जाम की स्थिति बनी हुई थी। निरीक्षक हेमन्त कुमार अपनी टीम के साथ जाम खुलवाने के लिए वहा पहुचे तो उन्होने पाया कि सड़क पर गड्ढो में बरसात का पानी भरने की वजह से जाम लगा हुआ है। उन्होने अपनी टीम के साथ गड्ढो में ईंटें इत्यादि डालकर गड्ढो को भरकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी को ऐसी ही सोच और इरादे के साथ कार्य करना चाहिए। जिससे की जनता का पुलिस विभाग पर अधिक भरोसा हो। ऐसे पुलिस पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पर फरीदाबाद पुलिस को बहुत गर्व है।