किसी सरकार ने किसानों को इस प्रकार से लोन उपलब्ध कराने की पहल की थी क्या।धनेश अदलखा
CITYMIRRORS-NEWS- हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के द्वारा गांव लखनाका, तहसील हथीन (ज़िला पलवल) में लोन मेलें का आयोजन किया गया । ग्रामीणों की सुविधा के लगने वाले इस लोन मेलें का उद्धघाटन बैंक के चेयरमैन धनेश अदलखा ने किया । मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत बैंक के डायरेक्टर इशाक खान व गांव के सरपंच जितेंद्र ने किया । धनेश अदलखा ने अपने संबोधन में जनता से पूछा की क्या इससे पहले किसी सरकार ने किसानों को इस प्रकार से लोन उपलब्ध कराने की सोची थी, केवल मात्र किसानों के हित की बात करना किसानों के साथ धोखा हैं । किसानों के लिए कुछ कर दिखानें का जज़्बा केवल मनोहर लाल और नरेंद्र मोदी की सरकार में ही हैं । अदलखा ने बताया की लोन मेलें में लगभग 2 करोड़ रुपए के आवेदन आए। जिसमें अधिकतर लोगों ने 2 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन किए । ज्यादातर आवेदन पशुपालन व कारपेंटर के आए । अदलखा ने बताया की यदि कोई बहन या बेटी कपड़ें , बुटीक , ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती है तो सरकार उसे भी लोन उपलब्ध कराएगी ।