सड़क हादसे में सोमवार को हुई छात्रा की मौत के बाद मंगलवार को छात्र संगठन के साथ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी सड़क पर उतर आए।
CITYMIRRORS-NEWS-सड़क हादसे में सोमवार को हुई छात्रा की मौत के बाद मंगलवार को छात्र संगठन सड़क पर उतर आए। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय पर प्रदर्शन कर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं, युवा आगाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करने के बाद सेक्टर 16 स्थित नेहरू कॉलेज के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। छात्र संगठनों ने मृतक छात्रा के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने, मैग्पाई चौक पर फुटओवर ब्रिज बनाने और बस स्टैंड बनाने की मांग की। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी भी साथ थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैग्पाई चौक अब खूनी चौक बन चुका है। बच्चो को कॉलेज आने और जाने के लिए इस रोड को रोजाना ही आना जाना होता है। फुट ओवर ब्रिज न होने के कारण स्टूडेंट्स को जान खतरें में डालकर रोड पार करना पड़ता है। अगर जल्द ही सरकार ने इसके उपाय नहीं किए । और इस जगह फुट ओवर ब्रिज नहीं बनाया गया तो सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार सुबह बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी निवासी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रियंका को तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इससे नाराज छात्र संगठनों ने मंगलवार को अपना विरोध जाहिर किया। लघु सचिवालय पर एकत्रित हुए छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों से बात करने सिटी मजिस्ट्रेट सतबीर मान पहुंचे, लेकिन छात्रों का हंगामा जारी रहा। इसके बाद एडीसी जितेंद्र दहिया ने पहुंचकर मैग्पाई चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखने का आश्वासन दिया। इसके अलावा यातायात पुलिस के दो जवानों की नियुक्ति चौराहे पर करने, दोनों तरफ बस स्टैंड के बोर्ड लगाने और रोडवेज कर्मचारी की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया।