निवेश आमंत्रित करने हेतु ब्रिटिश हाई कमिशन का एक प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों से मिला।

CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद। ग्रेट ब्रिटेन (यू.के.) में निवेश आमंत्रित करने हेतु ब्रिटिश हाई कमिशन का एक प्रतिनिधिमंडल फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्यों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में ब्रिटिश हाई कमिशन दिल्ली के डिप्टी ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट कमिशनर श्री अमो कलर, ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिशन चंडीगढ़ एन्ड्रियो अज्यो, सीनियर इनवार्ड इन्वेस्टमैंट एडवाईजर सुश्री नन्दनी सक्सेना, डिप्टी हैड ऑफ मिशन चंडीगढ़ चरनजीव वैस्चर, विवेक अतरे व सुश्री लीजा पोवैल शामिल थे। उपस्थितजनो को संबोधित करते अमो कलर ने कहा कि हाई टैक डिजाईन व डवैलपमैंट सस्थानों के लिए पूरे यूरोप में ब्रिटेन सर्वाेत्तम कहा सकता है, परंतु लो कास्ट मैन्यूफैकचरिंग के लिए वहां निवेश ठीक नहीं माना जा सकता। इतना ही नहीं पूरे यूरोप में निर्यात करने के लिए ब्रिटेन का अपना महत्व एवं विशेष स्थान है। आपने कहा कि ब्रिटेन में कारपोरेट टैक्स 17 प्रतिशत है जो 15 प्रतिशत हो जाता है। जब कि भारत में यह 30 प्रतिशत से भी अधिक है। वहां जीएसटी सरल है और प्रशासनिक तंत्र बहुत कोपरेटिव है। मात्र 24 घंटे में कम्पनी पंजीकृत हो जाती है। सभी नियम सरल एवं स्पष्ट है। एक प्रशन के उत्तर में कलर ने कहा कि किसी विशेष क्षेत्र के लिए नहीं सभी क्षेत्रों के लिए निवेश आमंत्रित है। वित्त सस्ता (लगभग-2.5 प्रतिशत ब्याज दर पर) एवं सुलभ है। आप लंदन या कहीं भी अपना कार्यालय स्थापित कर कार्य आरंभ कर सकते हैं।एन्ड्रियो ओज ने जानकारी दी कि नबंवर 2017 में नार्थ इंडिया से एक प्रतिनिधि मंडल ब्रिटेन जायेगा जो वहां सरकारी अधिकारियों एवं उद्योग प्रबंधक से मिलकर विचार विमर्श करेगा व जानकारी लेगा। प्रतिनिधिमंडल में 35-40 सदस्य होने का अनुमान है। इस पर श्री खेमका ने ओज से इस प्रतिनिधि मंडल में फरीदाबाद इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के कम से कम सात सदस्य शामिल करने का अनुरोध किया जिसे मानते हुए ओज ने आश्वासन दिया कि सात आठ सदस्य अवश्य शामिल किए जाएंगे। इससे पूर्व एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव खेमका ने प्रतिनिधि मंडल व एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि फरीदाबाद के उद्योग प्रबंधक फरीदाबाद से बाहर देश में ही नहीं विदेशों की ओर भी जाने लगे है। लगभग 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध ·राने वाले औद्योगि· संस्थानों ·ा यह शहर ए· बिलयन से अधिक यूएस डालर का निर्यात कर रहा है।प्रधान संजीव खेमका ने बताया कि हमने ब्रिटिश हाई कमिशन के डैलीगेशन को इसलिए यहां आमंत्रित किया है ताकि फरीदाबाद के औद्योगिक संस्थान यदि चाहें तो ग्रेट ब्रिटेन में निवेश करने के लिए इनसे मार्ग दर्शन ले सके। खेमका ने कहा है कि जब सोनी जैसी कम्पनीयां मात्र 60 वर्ष में स्थानीय स्तर से उठकर पूरे विश्व पर छा सकती हैं तो फरीदाबाद के औद्योगिक संस्थान क्यों नहीं। एक प्रशन के उत्तर में श्री खेमका ने बताया कि आने वाले समय में एसोसिएशन अन्य दूतावास से भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम में राज भाटिया, हिमांशू वैद्य, सतीश खेतान, हर्ष गुप्ता, सतीश गुसाई एवं डा. एस के गोयल ने विभिन्न प्रशनों के माध्यम से कई महत्वपूर्ण जानकारियां ली जबकि कार्यक्रम में सर्वश्री नरेंद्र अग्रवाल, बी आर भाटिया, सतीश भाटिया, योगेश भाटिया, के वी सचदेवा सहित एसोसिएशन के सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Default Comments (0)
- Facebook Comments