पार्षद अजय बैंसला ने गंदगी के मुद्दे पर एमओएच पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एमओएच की नाकामी की वजह से पूरा शहर कूड़े के ढेर से भरा हुआ है।
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुवार को नगर निगम सदन की मीटिंग में साफ सफाई का मुद्दा सभी पार्षदों ने एक सुर में उठाया । कई पार्षदों ने अपने वॉर्ड में काम न होने पर इस्तीफे तक की पेशकश कर दी । इसके अलावा पार्षदों ने एमओएच पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी वजह से शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ये सरकार को फेल करने में लगे हुए हैं। कई पार्षदों ने तो अपनी समस्या का समाधान न होने पर सदन से इस्तीफा देने तक की बात भी कही।कूड़े को लेकर पार्षद एकजुट : शहर में गंदगी का मुद्दे को पार्षद जितेंद्र यादव ने उठाया। इसके बाद सभी पार्षदों ने एक सुर में गंदगी की बात कही और अधिकारियों को घेरा। महेंद्र सरपंच ने कहा कि निगम के पास कुल 3060सफाई कर्मचारी हैं, लेकिन ये कर्मचारी वॉर्ड में नहीं दिखाई देते हैं। पार्षद अजय बैंसला ने कहा कि उनके वॉर्ड में सफाई कर्मचारियों की कमी है। वहीं अवैध कब्जे की भरमार है। पिछली मिटिंग में भी यह मामला उन्होंने उठाया था। लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला। पार्षद अजय बैंसला ने गंदगी के मुद्दे पर एमओएच पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एमओएच की नाकामी की वजह से पूरा शहर कूड़े के ढेर से भरा हुआ है। उनके वॉर्ड में इंद्रप्रस्थ, स्प्रिंग फील्ड, एतमादपुर के पास कूड़े का ढेर लगा हुआ है। पिछले सात महीने से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है। सफाईकर्मी घर बैठे अटेंडेंस लगवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमओएच सरकार को फेल करने पर लगे हुए है।नगर निगम कमिश्नर समीरपाल सरो ने सभी पार्षदों से कहा कि सफाई, नाली, सीवर आदि समस्याओं के समाधान और इस पर मॉनिटरिंग के लिए 11 सदस्यों की एक कमिटी बनाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि ये कमिटी प्रत्येक वॉर्ड में बनाई जाए, जिसमें स्थानीय लोगों को शामिल किया जाए। ये कमिटी वॉर्ड में विकास कार्यों की रिपोर्ट देगी। अगर कहीं पर कर्मचारी सफाई नहीं करता है तो उसकी रिपोर्ट कमिटी मुझ तक पहुंचाए।नगर निगम सदन बैठक में पार्षद हेमा चौधरी ने इस्तीफे की बात कही। उन्होंने कहा कि उनके वॉर्ड में जब कोई काम ही नहीं होंगा तो फिर उनका पार्षद रहना बेकार है। वहीं पार्षद बीर सिंह नैन व सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि उनके यहां पर पानी की सप्लाई ठीक नहीं है। इसके अलावा 60 फीट रोड पर हमेशा बरसात का पानी भरा रहता है। इस मुद्दे को वह पिछले दो मीटिंग में उठाते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। अगर अब भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सदन से इस्तीफा दे देंगे। वहीं दूसरी तरफ पार्षद हेमा चौधरी ने अतिक्रमण व अवैध कब्जे को लेकर एई पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि एई की वजह से ही अवैध कब्जे हो रहे हैं। इसलिए इन्हें तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह खुद सदन से इस्तीफा दे देंगी। इस पर डीसी ने अधिकारियों से 10 दिन के अंदर रिपोर्ट पेश कर कार्रवाई करने की बात कही।मिनट्स ऑफ मीटिंग में छेड़छाड़ का उठा मुद्दा : मीटिंग में पिछली बैठक के मिनट्स ऑफ मीटिंग पर चर्चा हुई। पार्षद दीपक चौधरी ने कहा कि जब मटिया महल की जांच विजिलेंस से करवाने का प्रस्ताव पास हुआ था तो अधिकारियों ने मिनट्स ऑफ मीटिंग में विभागीय जांच क्यों कर दिया। इसके बाद पार्षद अजय बैंसला ने स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी में अवैध कब्जों का मुद्दा उठाया और कहा कि पिछले दो मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया जा रहा है, लेकिन अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इस पर कमिश्नरने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि एक हफ्ते के अंदर इसकी रिपोर्ट पेश की जाए।
नगर निगम सदन में ये मद हुए ध्वनि मत से पास
1- वॉर्ड नंबर 33 के पार्षद धनेश अदलखा ने सेक्टर 9 मकान नंबर 2321 से 2371 वाली डीसी मॉडल स्कूल के साथ लगती सड़क की पहचान के लिए सड़क का नाम डीसी मॉडल स्कूल मार्ग रखने का प्रस्ताव दिया था जिसे पास कर दिया गया।,वॉर्ड 22 के पार्षद ने मकानों पर नंबरिंग कराने का प्रस्ताव रखा था जिस पर कमिश्नर ने कहा कि वह एक एजेंसी को नियुक्त कर रहे है जो प्रॉपर्टी का सर्वे कर मकानाें पर नंबरिंग का काम करेगी। , सभी पार्षदों ने दीवाली के मद्देनजर वॉर्ड में 50-50 स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही जिस पर कमिश्नर ने सभी पार्षदों को 50-50 स्ट्रीट लाइट देने का वादा किया, जिसका पार्षदों ने स्वागत किया।, पॉलिथिन के कारण सीवर व नाले जाम होते है। इसको लेकर डीसी ने सभी पार्षदों के सहयोग से 100 दिन का विशेष अभियान चलाने की बात कही। , वॉर्ड 5 की पार्षद ने पर्वतिया कॉलोनी 30 फीट तिराहे का नामकरण शहीद महीलाल बघेल के नाम पर करने का प्रस्ताव रख , जिसे पास कर दिया गया। , वॉर्ड 28 के पार्षद नरेश नंबरदार ने मौजा बसेलवा में डॉ भीमराव अंबेडकर भवन बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसे पास कर दिया गया।, वॉर्ड नंबर 2 की पार्षद प्रियंका चौधरी ने अपने वॉर्ड में दीनदयाल उपाध्याय के नाम से पार्क बनाने का प्रस्ताव रख, जिसे पास कर दिया गया।