रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस ने स्कूल के बच्चों को प्रेरणादायक फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ दिखाई।
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस ने मानव विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों को स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत और साफ-सुधरा समाज पर बनाई गई प्रेरणादायक फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ दिखाई। स्कूल के करीब 150 बच्चे व उनके शिक्षकों ने फिल्म देखने के बाद यह संकल्प लिया कि वे ना तो खुले में शौच करेंगे, और ना ही किसी को करने देंगे। सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ मिशन में पूरा सहयोग देने की शपथ ली। रोटरी क्लब नियमित अंतराल पर इस तरह की सामाजिक फिल्में दिखाता रहता है। रोटरी ग्रेस के प्रधान गौतम चौधरी अपनी टीम रमेश झंवर, अरूण बजाज, विनोद गर्ग, पवन गुप्ता, सतीश गुप्ता, योगेश अग्रवाल, अलका चौधरी, वीणा गुप्ता, मंजु गर्ग, मोहिनी अग्रवाल आदि सदस्यों ने सपरिवार इस समारोह में शामिल हुए। सभी ने फिल्म देखी और इसके उद्देश्य को सराहा। रोटरी की तरफ से सब बच्चों को जलपान व भोजन करवाया गया। अध्यक्ष गौतम चौधरी ने बताया कि उनका क्लब नंबर 2016 से ही कई तरह सामाजिक कार्य कर रहा है। 10 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया था। आगामी कार्यक्रम में हेल्थ चेक कैंप और महिलाओं के लिए स्तन कैंस जांच का आयोजन वैश्य समाज भवन एनआईटी में कर रहा है। मेमोग्राफी टेस्ट महिलाओं के लिए बहुत जरूरी है। अक्टूबर में छात्रों को वर्दी और स्टेशनरी और एम्स के सहयोग से आंखों का चेकअप व मोतिया विंद का ऑपरेशन के लिए कैंप का आयोजन होगा।