ये सफाई अभियान केवल १८ दिवसीय न रहकर बल्कि जीवन का हिस्सा बन जाना चाहिए। तभी आने वाली पीढ़ी के सामने हम स्वच्छ भारत और स्वच्छ फरीदाबाद सौंप पाएगें। पवन गुप्ता
डीसी मॉडल स्कूल ने यह सफाई अभियान चलाया है इसके लिए डायरेक्टर सर स्कूल स्टाफ और प्यारेबच्चे बधाई के पात्र है। रणवीर सिंह चौधरी
CITYMIRRORS-NEWS- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती 2 अक्तूबर के मौके पर नई दिल्ली में महर्षि बाल्मिकी मन्दिर से स्वयं अपने हाथों से झाडू लगाकर पूरे राष्ट्र को दिए गए स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संदेश की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरे देश सहित फरीदाबाद में एक बार फिर से 18 दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके मद्देनजर सेक्टर -9 डीसी मॉडल स्कूल और आरडब्ल्यूए सेक्टर -9 ने सयुक्त रुप से सफाई अभियान चलाया । स्वच्छता सेवा अभियान 15 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्तूबर 2017 तक चलेगा। अभियान की शुरुआत आरडब्ल्यूए प्रधान रणवीर सिंह चौधरी ने जागरुक रैली को हरी झंडी दिखाकर की । डीसी मॉडल स्कूल के डायरेक्टर पवन गुप्ता ने लोगों को इस सफाई अभियान से जुड़ने के लिए आहवान किया । और कहा कि ये सफाई अभियान केवल 18 दिवसीय न रहकर बल्कि जीवन का हिस्सा बन जाना चाहिए। तभी आने वाली पीढ़ी के सामने हम स्वच्छ भारत और स्वच्छ फरीदाबाद सौंप पाएगें। उन्होंने बताया कि आज इस सफाई अभियान में स्कूल के सीनियर क्लास के स्टूडेंट्स, स्कूल स्टॉफ और सेक्टरवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया है। आज सभी ने मिलकर मार्केट, सड़कों और पार्कों से कूड़ा उठाकर इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए सेक्टर -9 के प्रधान रणवीर सिंह चौधरी ने कहा कि गंदगी को हमारे समाज में कहीं पर भी स्थान नहीं होना चाहिए बल्कि कूड़े को उठाकर निर्धारित डम्पिंग स्टेशनों में पहुंचाना ही उपयुक्त व सावधानीपूर्ण तरीका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत जैसे स्वच्छता के अभियान को समाज के लोग ही पूरा कर सकते है। जिस दिन समाज जागरुक हो जाएगा । ये समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी। आज जो डीसी मॉडल स्कूल ने यह सफाई अभियान चलाया है इसके लिए डायरेक्टर सर स्कूल स्टाफ और प्यारे बच्चे बधाई के पात्र है।