पुरानी रंजिश को लेकर एक ही पक्ष पर हमला कर पांच लोगों की गोली मारकर हत्या।
विधायक टेकचंद शर्मा, विधायक मूलचंद शर्मा और सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का पीड़ित पक्ष के लोगों ने विरोध किया।
ग्रेटर फरीदाबाद के गांव पलवली में सरपंच चुनाव के बाद से चली आ रही रंजिश रविवार रात 10 बजे हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. जिसमें एक ही पक्ष के पांच लोगों की मौत हो गई और 8 गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरेशी ने मुआयना किया। वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के बाद गांव में लोगों को पता चलने के बाद दहशत का माहौल है. सोमवार को भी सुबह से गांव भारी पुलिस तैनात कर दी गई। पलवली गांव में करीब डेढ़ साल पहले हुए पंचायत चुनाव में पूर्व सरपंच बिल्लू पलवली की पत्नी ने चुनाव जीता था. उस दौरान गांव के श्रीचंद के साथ उनका विवाद हो गया था. इसके बाद से दोनों पक्षों में कई बार झड़प हो चुकी थी.रविवार रात 10 बजे गांव में दोनों गुटों में फिर से विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए. इस वारदात की घटना के बाद बीके हॉस्पिटल में सोमवार की सुबह जब शवगृह के बाहर पीड़ित पक्ष के लोगों से मिलने पहुंचे विधायक टेकचंद शर्मा और विधायक मूलचंद शर्मा का लोगोें ने जोरदार विरोध किया। जिसके कारण दोनों विधायकों को मौके से जाना पड़ा। वहीं बीके हॉस्पिटल में पहुंचे देवेंद्र चौधरी सीनियर डिप्टी मेयर का पीड़ित पक्ष के परिवार के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद साथ पहुंचे विधायक सीमा त्रिखा अौर उनके पति अश्वनी त्रिखा व पार्षद अजय बैंसला ने लोगों से शांति की अपील की । ज्यादा विरोध देखते हुए देवेंद्र चौधरी मौके से वापस चले गए । बात करने पर देवेंद्र चौधरी ने कहा कि जिस परिवार में पांच लोगों की मौत हो गई हो। ऐसे में उनका गुस्सा होना लाजमी है। पुलिस ने एक्शन लेते हुए अब तक करीब -20 लोगों को हिरासत में ले भी लिया है। मै लोगाें से अपील करता हूं शांति बनाए रखे। वहीं इस दौरान मौके पर विवेक प्रताप सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज तक शहर में इतनी बड़ी घटना नहीं हुई। पुलिस प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इस पर एक्शन लेना चाहिए।वहीं डीसीपी भुपेंद्र ने बताया कि इस वारदात में राजेंद्र प्रसाद (55), ईश्वर चंद (40), श्रीचंद (61), नवीन (36) और देवेंद्र (35) की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल है जो कि बीके हॉस्पटिल और प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है। हमने कारवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।