गांव मलेरना में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कबड्ड़ी खिलाडी मनीषा को किया सम्मानित
CITYMIRRORS-NEWS-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को गांव मलेरना में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुखबीर मलेरना की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल ने शिरकत की। उनके साथ इस मौके पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेश नागर, भाजपा नेता अमन गोयल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा, पार्षद हरप्रसाद गौड मुख्य रूप से उपस्थित थी। उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल का गांव की सरदारी पं. चन्द्रभान, लालचंद, उदयराज, रामचरण, उदयबीर, लाल सिंह, योगेन्द्र, जगवेन्द्र सीकरी मंडल अध्यक्ष ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सरपंच अटाली प्रहलाद, ब्लॉक मेम्बर अटाली लीलू, ओमप्रकाश कौशिक झाड़सैंतली, कर्मबीर सरपंच घुड़ासन, धर्मबीर मंझावली, सरपंच जटौला गिर्राज, सरपंच हीरापुर राहुल, पूर्व सरपंच ऐदल सहित मंडल अध्यक्ष जगविन्द्र रावत, विजेन्द्र, तीरथ रावत, मंडल महामंत्री छायसा अमित कौशिक, सुरेन्द्र कीना नंगला जोगियान, रतन सिंह जाजरू ब्लॉक मेम्बर, बंटी मलिक जवां ब्लॉक मैम्बर, कंवरपाल छायंसा मैम्बर, भनकपुर, भरतपाल मैम्बर डीग, लोकेश खंदावली आदि गांवों की सरदारी ने विपुल गोयल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। अपने सम्मान में आयोजित लोगों की भारी भीड़ से उत्साहित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्या है, वह प्राथमिकता के साथ निपटाई जाएगी। आप मुझे काम बताइए, बाकी मेरा काम है। उन्होंने कहा कि गांव व क्षेत्र की जो भी मांगें हैं, उनको तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बाईपास रोड के सौंदर्यकरण को लेकर लोगों से सुझाव भी मांगें, जिससे क्षेत्र ग्रीन एवं क्लीन बन सके। श्री गोयल ने बताया कि उन्होंने बाईपास रोड के सौंदर्यकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दिला दी है, जिससे क्षेत्र की कायाकल्प हो जाएगी। इसके अलावा जो भी विकास कार्य होंगे उनको समय रहते पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सुखबीर मलेरना ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के बाबत एक मांग-पत्र तैयार कर शीघ्र ही कैबिनेट मंत्री को दिया जाएगा, ताकि वो उन समस्याओं का समाधान करवा सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस सम्मान समारोह का उद्देश्य केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। पहली बार देश एवं प्रदेश में निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त सरकार नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही है, जो आम जनता, किसान एवं मजदूर हितैषी है। उन्होंने कहा कि किसान एवं आढ़तियों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान भी शीघ्र होगा।