– कच्चा तेल सस्ता होने के बावजूद पेट्रोल के दामों को बढ़ाने में लगी है बीजेपी – तरुण तेवतिया
– सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
CITYMIRRORS-NEWS-पेट्रोल व डीजल के बढ़ते हुए दामों के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सेक्टर 12 में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेसी सेक्टर 12 स्थित खेल परिसर पर इक्कठा हुए। यहां से जुलूस निकालते हुए लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और यहां पर बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।
मौके पर तरुण तेवतिया ने कहा कि 2014 में जिस समय जब कच्चे तेल की कीमत 107 डॉलर प्रति बैरल थी, तो देश में पेट्रो 71.51 रुपये लीटर बिक रहा था। अब कच्चा तेल घटकर 53.88 डॉलर प्रति बैरल आ गई है तो पेट्रोल 40 रुपये लीटर बिकना चाहिए। लेकिन बीजेपी अपने फायदे के लिए पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई कमी नहीं कर रही है। अभी भी दिल्ली में पेट्रोल 70.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 58.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कच्चा तेल सस्ता होने के बाद भी बीजेपी रोजाना पेट्रोल के दामों को बढ़ा रही है। रोज नए रेट तय करने की आड़ में बीजेपी ने पेट्रोल व डीजल के रेट पिछले तीन सालों में सबसे अधिक कर दिए हैं। तरुण तेवतिया ने कहा कि ईंधन के ज्यादा दाम देश में किसानों की खुदकुशी का मुख्य कारण है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष राेहित नागर ने कहा कि मुंबई में तो पेट्रोल के रेट आसमान छू रहे हैं। वहां पर पेट्रोल 80 रुपये और डीजल 53 रुपये लीटर बिक रहा है। फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष नीतिन सिंगला ने कहा कि बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सही कहा है कि बीजेपी बुलेट ट्रेन के बयाज का भुगतान पेट्रोल व डीजल के बढ़े हुए दामों से ही करना चाहती है। इसलिए इनके रेट कम नहीं किए जा रहे है। मौके पर पृथला विधानसभा अध्यक्ष वरुण तेवतिया, जिला महासचिव सतेंद्र डागर, राजेश खटाना, पृथला के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, बल्लभगढ़ अध्यक्ष चुन्नू राजपूत, बड़खल अध्यक्ष राजेश