पांच लोगों के हत्याकांड में आरोपी विरेंद्र उर्फ बिल्लू (सरपंच दयावती का पति) को अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा
CITYMIRRORS-NEWS-गांव पलवली में 17 सितंबर की रात हुए पांच लोगों के हत्याकांड में आरोपी विरेंद्र उर्फ बिल्लू (सरपंच दयावती का पति) को अदालत ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। इस दौरान पुलिस आरोपी से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करने की कोशिश करेगी। हत्याकांड वाले दिन बिल्लू के सिर में भी चोट लगी थी। उसे क्यूआरजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही थी। डॉक्टरों की ओर से फिट घोषित किए जाते ही शनिवार देर शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत पेश किया गया। इस मामले में पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिनमें से अधिकतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।बता दें कि 17 सितंबर की रात गांव पलवली में सरपंच दयावती के परिवार और प्रतिद्वंदी पक्ष बिजेंद्र के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगड़े में सरपंच के परिवार के लोगों ने गोलियां चला दी थीं। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जिनमें एएसआइ स्तर के दो पुलिसकर्मी धर्मेंद्र व प्रमोद भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने सरपंच दयावती सहित 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शुक्रवार शाम सुभाष, हरकेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया। वहीं रिमांड पर चल रहे नरेंद्र, कमलकिशोर, अमित और धर्मेंद्र को अदालत ने जेल भेज दिया है।