एनआइटी 2सी ब्लॉक स्थित बीएन स्कूल में गढ़वाल सभा की अौर से नवमी के अवसर पर हवन का आयोजन किया
CITYMIRRORS-NEWS-एनआइटी 2सी ब्लॉक स्थित गढ़वाल सभा की अौर से नवमी के अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के कई समाजिक संस्था के लोगों ने भाग लिया। हवन के बाद पांच दिव्यांग लोगों कों फ्री ट्राई साइकल भेंट की गई। इस अवसर पर प्रधान गढ़वाल सभा देव सिंह गुंसाई गढ़वाल सभा बताया कि हवन के अलावा आज संस्था की और से लंगर का भी आयोजन किया गया। है। इस अवसर पर महासचिव सुरेंद्र रावत, वरिष्ठ उप प्रधान एमएस असवाल, वरिष्ठ सलाहकार टीआर डोबरियाल, सलाहकार ओम प्रकाश गौड़, कोषाध्यक्ष योगेश बुढ़ाकोटि, राजेंद्र रावत, शशी कांत थपरियाल, शंकर रावत, विक्रम चौहान, मनवीर सिंह, भोपाल गुसाईं खास तौर से मौजूद रहे।