भाजपा नेता राजेश नागर का तिगांव के ऊंचा मोहल्ला में स्वागत
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर का आज तिगांव के ऊंचा वाले मोहल्ले में जोरदार स्वागत किया गया। गांव कि सरदारी ने उन्हें फूलमाला पहनाईं। वहीं नागर ने ग्रामीणों से कहा कि वह तिगांव क्षेत्र का भरपूर विकास ·करवाएंगे।
राजेश नागर ने कहा कि भाजपा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास कर रही है। हम सभी वर्गों का भरपूर विकास करवा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से कि वह एक अच्छे बेटे कि तरह उनकी सेवा करेंगे और पूरे तिगांव में सभी विकास कार्य तेजी से करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में सभी के काम होंगे और किसी को कोई शिकयत नाहीं आने दी जाएगी।