पहले कि सरकार ने काम कम भ्रष्टाचार ज्यादा किया। कृष्णपाल गुज्जर।
Citymirrors-news-सेहतपुर में पण्डित दीनदयाल उपाधाय सेतु पुल का शुभारंभ रविवार को भव्या तरीके से हो गया । पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में जब कृष्णपाल गुज्जर केंद्रीय मंत्री पहुचे तो हज़ारो की संख्या में पहुचे लोगो ने जमकर जय मोदी जय कृष्णपाल के नारे लगाये । आलम यह था कि भीड़ को कई बार कंट्रोल करने मुश्किल हो रहा था। इस अवसर पर सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ,पार्षद और झुजारु नेता अजय बैसला ,जिला सचिव मैदान पुजारा , सीनियर नेता उमेश भाटी ,सीनियर नेता बीजेपी मुकेश शर्मा जिला मीडिया प्रभारी अनिल प्रताप ,रवि भड़ाना सहित कई लोग मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने कहा कि विकास तो अभी फरीदाबाद पहुचा है । आगे आगे देखो विकास की लाइन लग दूंगा। पहले कि सरकार ने काम कम भ्रष्टाचार ज्यादा किया। और आज की बीजेपी मोदी जी की सरकार में काम ज्यादा हो रहा है। बहनो भाइयो ये आप लोगो का प्यार है आप लोगो का आशीर्वाद है जिसे मैं विकास के जरिये लौटा रहा हूँ। इस अवसर पर पार्षद अजय बैसला ,मदन पुजारा जिला सचिव बीजेपी नेता उमेश भाटी ,मुकेश भाटी सहित कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया।