वैश्य समाज 28,29,30,31 की और से दूसरे दीवाली मेले का आयोजन 14,15 अक्टूबर को ।
CITYMIRRORS-NEWS-वैश्य समाज 28,29,30,31 की और से दूसरे दीवाली मेले का आयोजन 14,15 अक्टूबर को सामुदायिक भवन सेक्टर-31 को होंगा। इसकी जानकारी नीलम-बाटा रोड स्थित एक होटल में संस्था के महासचिव बीअार सिंगला ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी । उन्होंने बताया कि संस्था की और से इस बार भी दीवाली मेला बड़ी धूमधाम से मनाय जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मुख्यतिथि के रुप में उद्योगमंत्री विपुल गोयल और अध्यक्षता के रुप में पार्थ गुप्ता अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मौजूद रहेंगे। वहीं समापन अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे। इसके अलावा शहर के कई विधायक और पाषर्द गेस्ट के रुप में पधारेंगे। बीआर सिंगला ने बताया कि इस बार मेले में 60 के करीब फुड स्टॉल लगाए जाएगें। जिसमें विभिन्न प्रकार के खाने की वैरायटी का लोग आनंद उठा पाएगें। मेले में दो दिन तक कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले घूमने आए लोगाें के लिए तीन लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा । और इसके अलावा 60 अन्य लोगों के लिए भी प्राइज बांटे जाएगें। महासचिव बीअार सिंगला ने बताया कि मेला का समय शनिवार 14 अक्टूबर को दोपहर 3बजे से लेकर के रात्रि 11 बजे तक होंगा। वहीं 15 अक्टूबर को प्रात- 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक होंगा। प्रेसवार्ता के दौरान डीके महेश्वरी अध्यक्ष पीडी गर्ग वित्त सचिव उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।