घर-घर से कूड़ा उठेगा अब सिर्फ-25 रुपये में।
CITYMIRRORS-NEWS- घर-घर से कूड़ा उठाने का काम जल्द ही शुरू किया जाने वाला है। इसके लिए हर गृह स्वामी को अनुमानित 25 रुपये मासिक शुल्क देना होगा। औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 50 रुपये मासिक खर्च आएगा। ठोस कचरा प्रबंधन के तहत शहर में इको ग्रीन कंपनी की ओर से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। कंपनी की ओर से सरकार को पत्र लिख कर जल्द अधिसूचना करने के लिए कहा है, ताकि तय शुल्क केहिसाब से अलग-अलग क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू किया जा सके।सरकार ने ठोस कचरा प्रबंधन के तहत अगस्त 2017 में चीन की इको ग्रीन कंपनी के साथ समझौता पत्र (एमओयू)साइन किया है। इसके तहत कंपनी फरीदाबाद तथा गुरुग्राम में डोर टू डोर कूड़ा उठाने के साथ-साथ बंधवाड़ी ट्रीटमेंट प्लांट में ले जाकर कूड़े से बिजली भी बनाएगी। कंपनी अपने कर्मचारियों व संसाधनों का ही प्रयोग करेगी। अभी तक डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए कंपनी के पास यूजर चार्ज की सूची नहीं आई है, इस कारण कंपनी डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम शुरू नहीं कर पा रही है।हालांकि कंपनी की ओर से शहर में छोटे-छोटे कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट को कवर करने के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इको ग्रीन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंकित अग्रवाल ने बताया कि यूजर चार्ज के बारे में सरकार को पत्र लिख दिया गया है। सरकार द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज ही लोगों से लिया जाएगा।सरकार जल्द ही यूजर चार्ज को लेकर नोटिफिकेशन कर देगी। इसके बाद जल्द ही डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक शुल्क तय नहीं किए गए हैं, लेकिन एक घर से 25 रुपये शुल्क लिए जाने की उम्मीद है।