जो वन की खातिर मिटे उनको सलाम है, जांबाज सैनिकों को कोटि-कोटि प्रणाम है राजेश नागर
CITYMIRRORS-NEWS-महाराजा अग्रसेन जयंती एवं दीपावली के अवसर पर तिगांव स्थित सरस्वती शिशु सदन स्कूल में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्यातिथि के रुप में उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रुप सिंह नागर ने शिरकत की वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में तिगांव से पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने उपस्थित थे। सम्मेलन में कवि दीपक गुप्ता, यूसफ भारद्वाज, रामबाबू सिकरवार, सौरभकांत शर्मा, प्रीति विश्वास, रसिक गुप्ता आदि कवियों ने अपनी कविताओं से कार्यक्रम की समां बांध दी और उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। सम्मेलन में दिल्ली के हास्य कवि रसिक गुप्ता ने अपनी कविताएं पढ़ते हुए कहा कि ‘मैं अपने मकान मालिक से बोला, एक दिन लोग कहा करेंगे कि तुम्हारे मकान में एक बड़ा कवि रसिक गुप्ता रहता था, गुरु उस दिन तू पूरे मोहल्ले में छा जाएगा, वो बोला अगर शाम तक किराया नहीं दिया तो वो दिन आज ही जाएगा। धौलपुर के कवि रामबाबू सिकरवार ने अपनी पंक्तियां पढ़ते हुए कहा कि जो वन की खातिर मिटे उनको सलाम है, जांबाज सैनिकों को कोटि-कोटि प्रणाम है, आतंकवादियों को उनके घर में मारकर दुनिया को बता दिया ये हिन्दुस्तान है। दिल्ली के डा. प्रीति विश्वास ने अपनी रचनाएं पढते हुए कहा कि ‘वक्त ने जब कभी आजमाया, मुझे और अंधेरों ने भी था, सताया मुझे, चाह थी सांवरे की मैं राधा बनूं, तेरी यादों ने मीरा बनाया मुझे’। कवि डा. सौरभकांत शर्मा ने कहा कि आर्यवर्त के मानचित्र का होना पूर्ण जरुरी है, तब कहना पड़ता है मुझको आजादी अधूरी है। इस मौके पर मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों का आयोजकों ने कार्यक्रम में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वाईएमसीए के वाईस चांसलर दिनेश अग्रवाल, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, प्रमोद गुप्ता, बिजेंद्र बंसल, मुकेश शास्त्री, ब्रहृमप्रकाश गोयल, संजय गुप्ता, प्रधान सुरेश मित्तल, सचिव सुनील गर्ग, दीपक गर्ग, संजय मित्तल, नरेश गर्ग, ब्रजगोपाल मित्तल, दिनेश अग्रवाल, सुरेश चंद गर्ग, दीपक गर्ग, पवन गर्ग एडवोकेट, राजेंद्र मित्तल, मांगेश गोयल, जेपी अग्रवाल, ब्रजेश चंद गुप्ता एडवोकेट, जयकिशन वर्मा, लाला मुकुट, वाईके माहेश्वरी, कमलेश माहेश्वरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।