कबड्डी हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और भारत की पहचान है।धर्मबीर भड़ाना
CITYMIRRORS-NEWS-फागना युवा संगठन क्लब द्वारा गांव भांखरी में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आप नेता धर्मबीर भड़ाना ने शिरकत की। टूर्नामेंट में फरीदाबाद सहित अन्य राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। क्लब के आयोजकों ने मुख्य अतिथि धर्मबीर भड़ाना का फूल-मालाओं से स्वागत किया और धर्मबीर भड़ाना ने टॉस कराकर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को उत्साहवर्धन किया और कहा कि जिस प्रकार से खिलाड़ी जीत से उत्साहित होता है, उसी प्रकरा हार को भी सहर्ष स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कबड्डी हमारी राष्ट्रीय धरोहर है और भारत की पहचान है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम कबड्डी के क्षेत्र में नं.1 है, तो राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा कबड्डी में नं.1 है। भड़ाना ने कहा कि हमें कम्पयूटर, मोबाईल और घरेलू खेलों से बच्चों को हटाकर पारंपरिक खेलों की ओर ध्यान देना चाहिए, तभी बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास हो सकता है। आज की आधुनिक जीवनशैली के चलते ही बच्चों में सहनशक्ति कम होती जा रही है और आत्महत्याएं जैसी दुर्घटनाएं बढ़ रही है। कबड्डी टूर्नामेंट में फागना क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की, जिसको 51 हजार रुपए का इनाम दिया गया। इस मौके पर धर्मबीर महाशय, चौ. टूंडा, चौ. मेहरचंद, कविन्द्र फागना, सतेन्द्र फागना, राजे, चौ. नत्थु, राजबीर फागना, दिनेश फागना, सिकंदर पहलवान, जोगेन्द्र फागना, लीलू पहलवान सहित सैंकड़ों युवा उपस्थित थे।