महामहीम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से मिले पूर्व प्रधान, फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष रोटेरियन संदीप सिंघल
CITYMIRRORS-NEWS-रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद के पूर्व प्रधान व फरीदाबाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषाध्यक्ष रोटेरियन संदीप सिंघल ने दीपावली के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्र के प्रथम नागरिक महामहीम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी को सपरिवार शुभकामनाएं दीं। संदीप सिंघल द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी को पुष्प गुच्छ के साथ साथ रोटरी का मूल मंत्र कहे जाने वाले फोर वे टेस्ट की जड़ित प्रति भी भेंटस्वरूप प्रदान की गयी। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी कविता सिंघल व पुत्री तरु एवं पुत्र देवांश ने भी महामहीम का शुभाशीष लिया। संदीप सिंघल ने राष्ट्र के प्रथम नागरिक से भेंट को स्वयं के लिए अविस्मरणीय एवं गौरवान्वित करने वाला अनुभव बताया।