रावल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने आए जर्मन विद्यार्थी
CITYMIRRORS-NEWS-सोहना रोड स्थित रावल इंटरनेशनल स्कूल में जर्मनी से आए अध्यापक, अध्यापिकाएं और विद्यार्थियों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय शिक्षा व्यवस्था एवं संस्कृति का अध्ययन करेगा। शिक्षक दल के प्रमुख शिक्षक मार्टिन की अगुवाई में यह दल भारत के अनेक ऐतिहासिक सेवन धार्मिक रूप से प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण भी करेगा।स्कूल में जर्मनी से प्रतिनिधिमंडल का पहुंचने पर स्कूल के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने पारंपरिक ढंग से तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। प्राइमरी ¨वग के विद्यार्थियों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संस्था के चेयरमैन सीबी रावल तथा प्रो. चेयरमैन अनिल रावल ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भारतीय शिक्षा प्रणाली से अवगत कराया। उन्होंने दुनिया के बेहतरीन टेक्निकल तथा मेडिकल कालेजों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत के इंजीनियर और डॉक्टर लगभग सभी देशों में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। भारत आज शिक्षा ही नहीं बल्कि सभी क्षेत्रों में प्रगति पथ पर अग्रसर है।जर्मन शिष्टमंडल रावल इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षण प्रणाली के बारे में जान कर अत्यंत प्रभावित हुए। जर्मन से आए अध्यापकों में बार्डन एलेक्जेंड्रा, वैनेसा, मिरियम, वेरेना, ईशा बैल तथा मार्टिन स्वैन ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वे यहां आकर बहुत खुश हैं तथा बहुत कुछ नया सीख रहे हैं।