तिगांव में खुला जिले का तीसरा खंड विकास कार्यालय
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद हरियाणा सरकार द्वारा जिले में बनाए गए तीसरे विकास खंड तिगांव का विधिवत उद्घाटन आज हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तिगांव भैसरावली मार्ग पर स्थापित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में किया। तिगांव ब्लाक में कुल 35 ग्राम पंचायते शामिल की गई है। इन के अंतर्गत बल्लभगढ़ ब्लॉक कि 67 में से 21 और फरीदाबाद ब्लॉक की 49 में से 14 पंचायतों को लिया गया है। नया ब्लॉक कार्यालय शुरू हो जाने से क्षेत्र के लोगों की चिरप्रतीक्षित मांग पूरी होने से यह समस्या भी समाप्त हो गई है। इस अवसर पर फरीदाबाद नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी भाजपा , जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद ब्लॉक के प्रधान भारत भड़ाना , जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह तथा संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार प्रमुख रुप से उपस्थित थे।
श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने इस मौके पर एकत्रित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले का तीसरा व नया ब्लॉक तिगांव क्षेत्र के लोगों को सरकार की ओर से हरियाणा दिवस का नायाब तोहफा है। नहर पार क्षेत्र विशेषकर तिगांव हलके में लोगों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य बेहतर ढंग में प्राथमिकता के आधार पर पूरे करके उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। पल्ला से बल्लभगढ़ क्षेत्र तक नहर पर लगभग एक दर्जन पुर बनाकर शुरु किए जा चुके हैं तिगांव पुल भी बनकर तैयार है और बड़ोली व चंदावली पुल भी भाजपा सरकार के वर्तमान कार्यकाल में ही बना कर तैयार कर दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि नहर पार क्षेत्र के 8 नए कॉलेज व यूनिवर्सिटी की मंजूरी दे कर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश प्रदेश की अनूठी सरकारों की मिसाल व अनूठी पहचान कायम की है। यमुना नदी पर बनाए जाने वाले मंझावली नोएडा पुल का निर्माण कार्य भी आगामी दिसंबर माह में ही शुरू हो जाएगा। गांव से गांव के लिंक मार्गो की चौड़ाई 12 फुट से बढ़ाकर 18 फुट की जा रही है। उन्होंने कहा कि तिगांव से फरीदाबाद तक वाया फरीदपुर भतोला जाने वाली सडक़ का भी जीर्णोद्धार करके इसे 4 लेन सीमेंटेड बनाया जाएगा। श्री गुर्जर ने ग्रामवासियों की बिजली, पानी, सडक़, पार्क तहसील,सफाई तथा शिक्षा के सुधार से संबंधित रखी गई शिकायतों को शीघ्र निपटाने बारे संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि तिगांव क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास कार्य शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा। मास्टर सतवीर नागर ने मुख्य अतिथि श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त किया और बाबू राम नगर में आभार जताया। सरपंच रिंकू जोड़ला , ज्ञानेंद्र , केशराम ,सुरेंद्र सिंह बोहरे , अशोक , दयाचंद, राकेश, मंजूबाला भाटी, महिपाल आर्य, बेगराज,जेविंदर बदरौला , जगदीश अधाना, विनोद नागर सहित क्षेत्र के कई अन्य लोगों ने मंत्री श्री गुर्जर राजेंद्र चौधरी को फूल मालाएं बुके भेंट कर के भव्य एवं शानदार तरीके से स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा नेता राजपाल नागर ,संदीप चपराना , राम सिंह नेताजी ,सत्यवीर नागर, मुकेश कुमार, अनिल नागर, दयाराम सराधना, मास्टर वृष भान भाटी , हेमचंद्र अधाना ,तेजपाल नागर , मनोज वशिष्ठ , विक्रम अरुआ , श्यामवीर सिंह भड़ाना , रविंद्र त्यागी व गिर्राज त्यागी पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता राजेंद्र हुड्डा , एस डी ओ हरेंद्र ठाकरान सहित जिला के कई अन्य संबंधित अधिकारी एवम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे