सूरजकुंड मेले में इस बार 6 वीकेंड की फुल मस्ती
CITYMIRRORS-NEWS- नए वर्ष में फरवरी में सूरजकुंड की हसीन वादियों में पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में दर्शकों को इस बार तीन शनिवार और तीन रविवार को मौजमस्ती का मौका मिलेगा। पहली बार उत्तर प्रदेश को थीम स्टेट बनाए जाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिन पड़ोसी मित्र देशों ने अभी तक मेले में भाग नहीं लिया है उन्हें भी आमंत्रित किया जा रहा है।पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक राजेश जून ने बताया कि पहली फरवरी को मेला उद्घाटन की परंपरा को तोड़ते हुए इस बार नए वर्ष में मेले का उद्घाटन दो फरवरी, शुक्रवार को किया जाएगा। 3,10 और 17 को शनिवार तथा 4,11 और 18 को रविवार इस प्रकार दर्शकों को सत्रह दिन के मेले में छह वीकएंड की मौजमस्ती का मौका मिलेगा।जून ने बताया कि उनका प्रयास है कि जिन मित्र देशों में भारतीय दूतावास हैं और उन्होने अभी तक मेले में शिरकत नही की है, उन्हें मेले में आमंत्रित किया जाए, ताकि उनके प्रतिनिधि मेले में आकर देखें कि एक प्लेटफार्म पर विभिन्न देशों का सांस्कृतिक संगम कितना भव्य होता है। इसके अलावा इस वर्ष हट्स की संख्या में भी इजाफा नही किया जाएगा, बल्कि शिल्पकारों और दर्शकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित रहेगा।सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार उत्तर प्रदेश सहभागी प्रदेश के रूप में हिस्सा लेगा। उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पी पहली बार इस मेले में हिस्सा लेंगे। सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के हस्तशिल्पियों से भी संपर्क करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश से दूर-दराज के हस्तशिल्पी इस मेले में आएंगे। मेले में अभी सहभागी देश कौन होगा, यह तय नहीं हुआ है।