सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक शख्स को कछुआ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया
CITYMIRRORS-NEWS-सूरजकुंड थाना पुलिस ने एक शख्स को कछुआ बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं पुलिस ने उसके कब्जे से दो जिंदा कछुओं को बरामद किया हैं पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया हैं जहां से अदलात ने आरोपी को 10 नवंबर तक के लिए नीमका जेल भेज दिया हैं।जिला पलवल के वर्ल्ड लाइफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने दर्ज मुकदमे में कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि अनंदपुर चौक के समीप मकान नंबर -829 गली नंबर 5 ,साईं मंदिर, बदरपुर, नई दिल्ली निवासी मुकेश अवैध रूप से अपने दुकान पर जिंदा कछुआ बेच रहा हैं के बाद उसकी दुकान पर वह पहुंच गए जब उन्होनें उससे पूछताछ की तो वह उन्हें कछुआ के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाया। तभी उन्होनें उसकी दुकान पर पुलिस बुला ली और वहां से दो जिंदा कछुओं को बरामद कर लिया। इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने आरोपी शख्स मुकेश के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 9 /39 /44 /49ए /49 बी/50 /51 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और आज आरोपी मुकेश को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे अगले 10 नवंबर तक के लिए अदालत ने नीमका जेल भेज दिया।