नोटबंदी के चलते 152 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
CITYMIRRORS-NEWS-जिला कांग्रेस कमिटी की तरफ से बुधवार को नोटबंदी का एक साल पूरा होने के चलते इसकी बरसी मनाई गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर जुटकर नोटबंदी के दौरान मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद जीएसटी में व्यापारियों को राहत देने की मांग से संबंधित राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन डीसी अतुल कुमार को सौंपा। विरोध के रुप में कांग्रेसियों ने अपने हाथों व सिर पर काला कपड़ा बांधा हुआ था। इस प्रदर्शन का नेतृत्व फरीदाबाद प्रभारी प्रदीप जेलदार ने किया।इस मौके पर प्रदीप जेलदार ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लिया गया नोटबंदी का निर्णय पूरी तरह से गलत था, जिसके दुष्परिणाम एक साल बाद भी लोगों को भुगतने पड़ रहे हैं। नोटबंदी के चलते भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है और छोटे उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। सरकार द्वारा आनन-फानन में लिए गए इस फैसले ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को गड़बड़ा दिया है। देश में विकास दर निरंतर गिर रही है। इंदिरा गांधी शताब्दी कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि नोटबंदी के चलते 152 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रधानमंत्री के इस गलत फैसले से 4 करोड़ लोगों के रोजगार छीने हैं। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया, जबकि अपने करीबी नेताओं व पूंजीपतियों को मालामाल कर दिया। यह देश के लिए दुखद दिन है। इस मौके पर पूर्व मंत्री एसी चौधरी, शारदा रानी, सुमित गौड़, राकेश भड़ाना, सत्यवीर डागर, परमजीत सिंह गुलाटी, ज्ञानचंद आहुजा, नरेश गोदारा, ललित भड़ाना, दिनेश चंदीला, अतर सिंह आदि मौजूद थे।