नोटबंदी के बाद काला धन के कारोबारी बेरोजगार हो गए हैं विपुल गोयल
CITYMIRRORS-NEWS-कांग्रेस के नोटबंदी पर विरोध के जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हुडा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 में काला धन विरोध दिवस मनाया। इस मौके पर उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद काला धन के कारोबारी बेरोजगार हो गए हैं, भ्रष्टाचार करने वाले राजनेताओं के लिए मंदी आ गई है और आतंकवाद की कमर टूटी है।उद्योगमंत्री ने नोटबंदी और जीएसटी को क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि इससे समान विकास का रास्ता खुला है और काले धन पर लगाम लगी हैं। गोयल ने कहा कि इन फैसलों के बाद टैक्स देने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और राजस्व की बढ़ोतरी से गरीबों के लिए विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं। गोयल ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस और दूसरे दलों को करारा जवाब देने की अपील की। उद्योग मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहे जितना दुष्प्रचार कर ले, जनता बहकाने में आने वाली नहीं और आने वाले हिमाचल और गुजरात के चुनाव भी इसे साबित कर देंगे।कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, एमसी मित्तल, महिला जिला अध्यक्ष अनीता शर्मा, पार्षद सुभाष आहूजा व सुमन भारती, मुकेश शास्त्री, सुखबीर मलेरना, वासुदेव अरोड़ा, प्रवीण चौधरी, बिजेंद्र सागरपुर, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।