एनएच-5 सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के पास बनाई जा रही आरएमसी सड़क की चौडाई में कमी और घाटिया सामग्री को लेकर लोगों ने विरोध किया।
CITYMIRRORS-NEWS-एनएच-5 सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल के पास बनाई जा रही आरएमसी सड़क की चौडाई में कमी और घाटिया सामग्री को लेकर लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया है। दिवाली पर्व के बाद सड़क को तोड़ने का काम शुरु किया गया था। दो दिन तक काम चलने के बाद काम बंद हो गया। फिर पांच दिन तक काम बंद रहा । और जब इस रोड पर आरएमसी सड़क बनने का काम शुरु हो गया है। तो स्थानीय लोगों ने चौडाई में कमी और घाटिया सामग्री को लेकर विरोध करना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने कार्यकताओं के साथ मौके पर नगर निगम के खिलाफ प्रर्दशन किया। गुलशन बगा ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार से कहा कि जिस तरह सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है उससे यह सड़क कुछ ही महीनों में खराब हो जाएगी ।उन्होनें कहा कि सड़क बनाते समय इस बात का अच्छी तरह ध्यान रखा जाना चाहिए था कि जितनी सड़क पहले बनी हुई थी उतनी सड़क को बनाया जाना चाहिए था। लेकिन जिस तरह से सड़क की चौड़ाई कम करके उसे बनाया जा रहा है उससे वाहन चालको को परेशानी तो होगी ही साथ ही साथ दुर्घटनाए भी अधिक होगी। विरोध प्रर्दशन बढ़ता देखकर ठेकेदार ने नगर निगम के एसडीओ रवि शर्मा और जेई सचदेवा को बुला लिया। मौके पर पहुंचे निगम अधिकारियों को भी गुलशन बगा ने कहा कि जनता की खून पसीने की ·कमाई को इस तरह बर्बाद ना किया जाए। उन्होनें कहा की सड़क के निर्माण कार्य में जिस तरह घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है वो बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। गुलशन बगा ने कहा कि आप लोग निगम में इतने वर्षो का अनुभव है फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई। उन्होनें कहा कि यदि जल्दी ही सड़क की चौड़ाई को ना बढ़ाया गया और निर्माण सामग्री उच्च क्वालिटी की नहीं लगाई गई तो वो इसे लेकर एक विशाल प्रर्दशन नगर निगम मुख्यालय के बाहर करेगें। निगम अधिकारियों ने गुलशन बगा और गुस्साय लोगों सेे कहा कि सड़क जितनी पास है उतना ही बनाया जारहा है बाकी रही चौड़ाई छोटा होने की तो हम साईडो पर टाइल्स लगाकर उस कमी को पूरा कर देगें। निगम अधिकारियों की इस दलील को गुलशन बगा व अन्य लोग नहीं माने और कहा कि हम इस तरह आंख पर पट्टी बांधकर यह सब होता नहीं देख सकते इसलिए इस विषय पर हमेें कड़ा कदम उठाना ही होगा। इस अवसर पर आस पास के कई दुकानदार मौजूद थे। वहीं मौके पर अनिल कुमार,दर्शन भाटिया,मनीष बत्तरा,ओमन,जगन,अनिल ग्रोवर,अंकित,संदीप मक्कड़,रघुनाथ,डफली,मनोज चुग इत्यादि सैकडा़े लोग मौजूद थे।