केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया 5वें अंतर्राष्ट्रीय टेटू आर्ट मेले का शुभांरभ
CITYMIRRORS-NEWS-(जयवीर चौधरी )लाईन आर्ट टेटू द्वारा सेक्टर-12 कन्वेंशन हॉल में 5वें अंतर्राष्ट्रीय टेटू आर्ट मेले का आयोजन किया गया। टेटू मेला तीन दिनों तक चलेगा और इसमें लगभग 16 देशों के मशहूर टेटू कलाकार भाग ले रहे है। इस मेले का शुभांरभ केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर तिगांव के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र गुप्ता,मेले के आयोजक आलोक सोनी व भारत सुनेजा उपस्थित थे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए विपुल गोयल ने की यह फरीदाबाद के लिए गर्व की बात है कि यहां अंतराष्ट्रीय टेटू मेले का आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि वे विदेशी कलाकारों का स्वागत करते है जो अपना हुनर दिखाने के लिए इतनी दूर से यहां आए है। उन्होनें कहा कि आज की युवा पीढ़ी टेटू के प्रति बहुत दिवानी है और अपने प्रिया नेता,अभिनेता या अन्य कलाकृति को टेटू के माध्यम से अपने शरीर पर बनवाकर अपने प्रेम को उसके प्रति प्रर्दशति करता है।इस अवसर पर आयोजक आलोक सोनी व भारत सुनेजा ने बताया कि विश्व के 16 देश जिसमें ईरान,फिनलैड़,इटली,श्रीलंका,यूके,पाकिस्तान,फैच रिपब्लिक,नारवे,यूएसए,स्पेन,आस्ट्रेलिया,फ्रांस,इटली,जर्मनी,नीदरलैंड सहित अन्य कई देशो के टेटू कलाकार जैसे स्मिथ(यूएसए),फेरविजोफरारो(इटली) कलाकारों ने मेले को नई रंगत देने आए है। उन्होनें कहा कि इसक अलावा देश के अन्य भागों जैसे दिल्ली,गोवा,मुबई,कलकत्ता से भी कलाकर इसमें अपनी भूमिका निभा रहे है। उन्होनें कहा कि मेला 17,18,19 नवंबर तक चलेगा और उन्हें उम्मीद है कि फरीदाबाद सहित पूरे एनसीआर के लोगों की भारी भीड़ इस मेले की शोभा के साथ साथ इसे यादगार बनाएगी। मेले को सफल बनाने में मनोज सुनेजा,दीपक नरूला,प्रवीन दत्त शर्मा,सवन्या इमेजिंग सेंटर,संतोष अस्पताल,दीपक,राजीव चोपड़ा,पंकज सोनी,राहुल नितिन,माइकल,मनीश शर्मा,संजय शर्मा,बबलू यादव,संजीव कुशवाहा का सहयोग रहा