अशोका एंकलेव स्थित हेमिंटन हाइट्स सोसायटी के पास कूड़े के ढेर में आग लगने से हुई लोगों को परेशानी।
CITYMIRRORS-NEWS-अशोका एंकलेव स्थित शाम को अचानक खाली पड़े ग्राउंड में कूड़े के ढेर में किसी ने आग लगा दिया। आग लगने के कारण धुंआ काफी होने लगा । जिसके बाद पास ही हेमिंटन हाइट्स सोसायटी और आस पास कई कॉलोनी के लोगों को फैले प्रदूषण के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धीरज गर्ग ने बताया कि सोसायटी के पास ही खाली मैदान है जिसमें लोग कूड़ा फेंक देते है। वहीं नगर निगम के सफाई कर्मचारी कई कई दिनों तक कूड़ा उठाने नहीं आते। जिसके कारण बदबू आने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं अमित कुकरेजा ने बताया कि उनकी दुकान पास मे ही है। किसी ने इस कूड़े के ढेर में आग लगा दिया। जब कई दिनों तक कूड़ा उठेगा नहीं तो लोग क्या करेगे। आग लगने के बाद काफी धुंआ हो गया था। जिसको देखकर ही मै यहां पहुंचा हूॅ। वैसे भी यही कई आस पास कई कॉलोनियां है । अगर नगर निगम ने कूड़ें को पहले ही उठा लिया होता तो कोई इसमें आग क्यों लगाता । इसमें सरासर प्रशासन की लापरवाही है।