फरीदाबाद में फिल्म पद्मावती के विरोध में राजपूत समाज के सिनेमा हाल में की तोड़फोड़
CITYMIRRORS-NEWS-राजपूत समाज के लोगों ने की आईनॉक्स सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ । मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां फिल्म पद्मावती के पोस्टर लगाए जाने से नाराज राजपूत समाज के लोगो ने ef 3 मॉल के अंदर बने आईनॉक्स सिनेमा हॉल के अंदर तोड़फोड़ की ।सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ का ये नज़ारा है फरीदाबाद के ef 3 मॉल का और तोड़फोड़ करते नज़र आ रहे ये लोग राजपूत समाज के हैं। इनकी माने तो समाज के लोगो ने पहले ही सिनेमा मालिकों को ये आग्रह किया था की फिल्म पद्मावती का कोई भी फैंसला न होने तक फिल्म को पोस्टर सिनेमा हॉल में न लगाए । उनके मुताबिक़ आज जैसे ही राजपूत समाज के लोगों को आईनॉक्स सिनेमा के अंदर फिल्म पद्मावती के पोस्टर लगने की खबर मिली तो वे इकट्ठे होकर आईनॉक्स पहुंच गए और वहां जमकर तोड़फोड़ की । इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने फिल्म पद्मावती के पोस्टर फाड़ दिए वही कई कांच भी तोड़ दिए । समाज के लोगो ने मुख्यमंत्री से फिल्म पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की ।