असोसिएशन ने राष्ट्रीय इस्पात निगम को पत्र लिखकर यार्ड शुरू करने की मांग की है। अजय जुनेजा
स्टॉक यार्ड बंद होने से बढ़ी लागत
ब्राइट बार मैन्युफैक्चर इंडस्ट्री के साथ ऑटो पार्ट्स से संबंधित उद्योगों पर पड़ा फर्क
CITYMIRRORS-NEWS-जिले में चल रहा राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का स्टॉक यार्ड सितंबर से बंद है। ऐसे में फरीदाबाद में स्टील से संबंधित उद्योगों को दूसरे शहरों से कच्चा माल मंगाना पड़ रहा है, जिससे लागत बढ़ रही है। इससे स्टील से ब्राइट बार मैन्युफैक्चर इंडस्ट्री से जुड़े लोग काफी परेशान हैं। असोसिएशन के प्रधान और समाजसेवी अजय जुनेजा ने बातचीत के दौरान कही । उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान करने के लिए हरियाणा ब्राइट स्टील बार एंड वायर मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन की तरफ राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर जल्द से जल्द फरीदाबाद में स्टॉक यार्ड शुरू करने की मांग की है। असोसिएशन के प्रधान अजय जुनेजा ने बताया कि फरीदाबाद में बल्लभगढ़ सोहना रोड पर राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का स्टॉक यार्ड बना हुआ था। जमीन को लेकर संबंधित कंपनी से निगम का अनुबंध खत्म हो गया, जिससे यार्ड को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद कई उद्योगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। असोसिएशन ने राष्ट्रीय इस्पात निगम को पत्र लिखकर यार्ड शुरू करने की मांग की है। ब्राइट बार उद्योग से जुड़े अमित गर्ग ने बताया कि फरीदाबाद में लगभग 100 बड़े उद्योग हैं, जो ब्राइट बार मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं।