सूरजपाल अम्मू का ब्यान समाज की प्रतिष्ठा को लेकर किया गया है। उमेश भाटी
CITYMIRRORS-NEWS-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर उमेश भाटी ने हरियाणा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से नम्र निवेदन करते हुए कहाकि वह सूरजपाल अम्मू का इस्तीफा नामंजुर करें। उन्होंने कहा कि सूरजपाल अम्मू भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही है और उन्होंने जो कुछ भी कहा है व अपने समाज के हित के लिए कहा है। उमेश भाटी ने कहा कि सूरजपाल अम्मू ने जो ब्यान दिये है वह समाज की प्रतिष्ठा को लेकर किया है उनके ब्यान को गलत ना समझा जाये। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सच्ची ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा रखने वाला व्यक्ति कभी भी अपने समाज की खिल्ली उडते हुए नहीं देख सकता और वह इस तरह की ब्यानबाजी अवश्य ही करेगा।उमेश भाटी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा आग्रह करती है कि वह सूरजपाल अम्मू का इस्तीफा स्वीकार ना करे। उन्होंने कहा कि सूरजपाल हिन्दू समाज के सच्चे सिपाही है और हम सभी को उनके ब्यान को गलत नहीं लेना चाहिए बल्कि हम भी उनकी जगह होते तो हम भी इसी तरह की ब्यानबाजी करते क्योकि समाज ही सब कुछ है और समाज की कोई खिल्ली उडायेगा तो उसे हिन्दू समाज सहन नहीं करेगा।