रावल इंटरनेशनल स्कूल टीम ने फाइनल में प्रवेश किया ।
CITYMIRRORS-NEWS-फरीदाबाद: चौथे रावल इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी तीन की टीम को नौ विकेट से हराया। रावल के बल्लेबाज योगेश बघेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।डीएवी पब्लिक स्कूल एनआइटी तीन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में 63 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डीएवी की ओर से शुभम ने नौ और वासु ने आठ रन बनाए। रावल इंटरनेशनल की ओर से फराज, हर्ष और नमन ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावल स्कूल की टीम ने नौ ओवर में एक विकेट के नुकसान 64 रन बनाए।योगेश ने सात चौके लगाकर 32 और नमन ने चार चौके लगाकर 17 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दो दिसंबर को महादेव देसाई क्रिकेट अकादमी और डिवाइन पब्लिक स्कूल के बीच पाली स्थित रवींद्र फागना क्रिकेट अकादमी के मैदान पर खेला जाएगा।