4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट फाइनल प्रतियोगिता में रावल इंटरनेशनल स्कूल ने 8 विकेट से मैच जीता
CITYMIRRORS-NEWS- 4th रावल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया फाइनल मैच रविन्द्र फागना क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है इस टूर्नामेंट में 8 स्कूलों टीम हिस्सा ले रही है यह मैच 40_ 40 ओवर का है इस मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट रजत भाटिया ओर रावल इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सीबी रावल ओर रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल ने किया जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव राजीव यादव, रावल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल सीबी सिंह, कोच सुनील चौधरी भी उपस्थित थे हरियाणा रणजी कोच एव इंडिया ए के कोच विजय यादव ओर भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा साथ में रावल संस्थान के चेयरमैन सीबी रावल , रावल संस्थान के प्रो चेयरमैन अनिल रावल मैच विजेता को ट्राफी देते हुए हरियाणा रणजी कोच विजय यादव ने कहा कि टूर्नामेंट खेलने से खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ता है यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं फाइनल मैच रावल इंटरनेशनल स्कूल और डिवाइन क्रिकेट स्कूल के बीच खेला गया डिवाइन क्रिकेट स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया डिवाइन पब्लिक स्कूल ने 31.2 ओवर में 10 विकेट पर 110 रन बनाएं टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अहान पोद्दार ने 42 गेंदों पर 35 रन ,गौरव ने 14 रन ,शौर्य सिंह ने 13 रन बनाए रावल इंटरनेशनल स्कूल ने गेंदबाजी करते हुए हरीश ने 8 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट ,फ़राज़ ने 4 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट ,नमन शर्मा ने 2 विकेट ,दिपेश ओर हर्ष दलाल ने 1-1 विकेट लिए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रावल इंटरनेशनल स्कूल ने 25.1 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की । टीम की ओर से तुषार पंघाल ने 40 रन ओर हर्ष दलाल ने 25 रन बनाए,दिपेश ने 11 रन ओर योगेश 31 रन नाबाद बनाए । डिवाइन पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए गौरव ओर आकाशदीप भाकर ने 1-1 विकेट लिए । रावल क्रिकेट स्कूल ने 8 विकेट से यह मैच जीत लिया । तुषार पंघाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया ।