जाट समाज 9 को करेगा प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित
CITYMIRRORS-NEWS- जाट समाज 9 दिसंबर को जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 10 और 12वीं के स्कूल टापर्स को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर स मानित करेगा। यह जानकारी देते हुए जाट समाज फरीदाबाद के अध्यक्ष जयपाल सिह सांगवान ने दी। पत्रकारो से बातचीत के दौरान बताया कि प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतू संस्था ने यह फैसला लिया है और उन्हें सर छोटूराम मैमोरियल एजुकेशनल अवार्ड से नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सैक्टर-16 स्थित किसान भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में मु यातिथि सेवानिवृत डीजीपी रंजीव दलाल होंगे। संस्था के महासचिव एचएस मलिक ने बताया कि इस समारोह में जिले भर से 200 से अधिक ऐसे प्रतिभावान बच्चों को दो हजार नकद व प्रशस्ति पत्र देकर स मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाट समाज हमेशा अन्य समाजों को साथ लेकर चलता रहा है और समय-समय पर स्वतंत्रता सेनानी, सैनिकों की विधवा व राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखा चुके खिलाडियों को प्रोत्साहित करता रहा है। इस अवसर पर महेंद्र सिंह श्योराण, आर.एस. दहिया, आरएस नेहरा, आरएस राणा, एचएस ढिल्लन और रमेश चौधरी तथा जे.एस. दहिया सहित संस्था के अनेक लोग उपस्थित थे।