भारतीय जनता पार्टी की गुजरात व हिमाचल में हुई जीत ने पूरे ही देश के विपक्षियों के मुंह पर ताला लगा दिया है। मुकेश शर्मा
CITYMIRRORS-NEWS-भारतीय जनता पार्टी की गुजरात व हिमाचल में हुई जीत ने पूरे ही देश के विपक्षियों के मुंह पर ताला लगा दिया है यह उदगार भाजपा के पूर्व जिला सचिव मुकेश शर्मा ने आज अशोका इन्कलेव में इस जीत पर समर्थकों के साथ लड्डू बांटने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहे। मुुकेश शर्मा ने कहा कि यह जीत विकास की जीत है जिसे झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने सत्ता संभालने के उपरांत जो कार्य जनता के लिए किये है उसी का प्रतिफल है कि भाजपा को जीत का सेहरा बांधा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहाकि आज देश व प्रदेश में एक समान विकास कार्य, सबका साथ सबका विकास हो रहा है जिसे जनता बखूबी समझ चुकी है इसीलिए जनता का रूझान भाजपा की और बढ़ रहा है।
मुकेश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से देश का ओजस्वी विकास नरेन्द्र मोदी जी के हाथो हो रहा है उसी तरह प्रदेश का ओजस्वी विकास माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में हो रहा है। फरीदाबाद को जो उपलब्धियां माननीय मंत्री गूर्जर ने दिलाई है उससे फरीदाबाद आज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है और जनता भाजपा के साथ व माननीय मंत्री गूर्जर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है। इस अवसर पर राजबीर सिंह, विनोद कुमार, जगबीर चौहान, सोनू चौहान, श्रवण शर्मा, नेत्रपाल सौलंकी, हेम ङ्क्षसह सौलंकी, पुष्मा शर्मा, विनय शर्मा, ब्रजे शर्मा, विनय गर्ग, सूरज प्रजापति, पवन चावला, गोलू चौहान सहित अन्य सैैकडो महिलाएं उपस्थित थे।