छात्र के फिंगर प्रिंट लेने के लिए सीबीआइ की टीम मंगलवार को बाल सुधार गृह पहुंची।
CITYMIRRORS-NEWS-गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युमन हत्याकांड के आरोपी 11वीं कक्षा के छात्र के फिंगर ¨प्रिंट लेने के लिए सीबीआइ की टीम मंगलवार को बाल सुधार गृह पहुंची। सीबीआइ की टीम करीब दो घंटे तक अंदर रही। टीम ने आरोपी छात्र के वकील के सामने सारी कार्रवाई की। आरोपी छात्र के परिजन भी वकीलों के साथ आए थे, पर वह बाहर ही रहे। यहां यह भी बता दें कि आरोपी छात्र को वयस्क की श्रेणी में रखा जाए या नहीं, इस पर अदालत बुधवार 20 दिसंबर को अपना फैसला दे सकती है। संभवतया इसी संदर्भ में आरोपी के ¨फगर ¨प्रट लेने के लिए मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे सीबीआइ की तीन सदस्यीय टीम बाल सुधार गृह पहुंची। यह सारी कार्रवाई अदालत की तरफ से नियुक्ति दो वकीलों के सामने की जानी थी। आरोपी छात्र के परिजन व वकील करीब पौने दो बजे बाल सुधार गृह पहुंचे। दोनों वकील जब अंदर पहुंचे तो पता चला कि सीबीआई की टीम करीब पौने घंटे से अंदर मौजूद है। शुरू में वकीलों ने सीबीआइ के जल्द पहुंचने पर एतराज भी किया, पर बाद में उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीबीआइ टीम ने उनके सामने ही फिंगर ¨प्रिंट लिए हैं। करीब तीन बजे सीबीआई की टीम बाल सुधार गृह से बाहर आई और अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गई। छात्र की तरफ से मौजूद अधिवक्ता डॉ.मुकेश कौशल ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया थी। टीम बेशक एक बजे आ गई थी, पर अंदर उन्होंने हमारा इंतजार किया और हमारे सामने ही सारी प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान पीड़ित के पिता से भी बात करनी चाही गई, पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।